HomeIndiaचलती स्कूटी से गिरने वाला था बेटा, पापा ने इस तरह बचाई...

चलती स्कूटी से गिरने वाला था बेटा, पापा ने इस तरह बचाई जान, वीडियो देख लोग बोले – सुपर डैड

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

परिवार में पिता की अहमियत बिल्कुल मकान की छत की तरह होती है, जिसकी पनाह में रहकर बच्चे खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं। यही वजह है कि कई बच्चों के लिए उनके पिता सुपर हीरो होते हैं, जो हर मुश्किल का सामना करके अपने बच्चे को बेस्ट देने की कोशिश करते हैं।

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चे के प्रति पिता के प्यार और जिम्मेदारी को साफतौर पर देखा जा सकता है। इस वीडियो में एक शख्स स्कूटर चला रहा है, जबकि उसका बेटा पीछे बैठा हुआ है। इस दौरान बच्चे को नींद आ जाती है और पिता अपने एक हाथ से उसे पकड़ लेता है, जबकि दूसरे हाथ से स्कूटर चला रहा है।

इसलिए उन्हें पिता कहते हैं

इस वीडियो को अभिषेक थापा नामक व्यक्ति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि इसलिए उन्हें पिता कहा जाता है। इस वीडियो में पिता स्कूटर चला रहा है, जबकि उनके पीछे बैठा बेटा गहरी नींद में सो रहा है। Read Also: पोते ने पूछा ऐसा सवाल की शर्म से लाल हो गया दादी का चेहरा, वीडियो देखकर पब्लिक ने कहा- सो क्यूट

ऐसे में पिता अपने बेटे को गिरने से बचाने के लिए एक हाथ पीछे कर लेते हैं और उसे सफर के दौरान गिरने से बचा लेते हैं, जबकि दूसरे हाथ से स्कूटर चलता रहते हैं। इस तरह स्कूटर चलाने में उस शख्स को दिक्कत हो रही थी, हालांकि इसके बावजूद भी उन्होंने अपने बेटे को नींद से नहीं उठाया और उसे अपने एक हाथ से थामे रखा।

पिता और बेटे का यह खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे 13 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। इस वीडियो को देखकर यूजर्स पिता के बलिदान और हिम्मत की तारीफ करते नहीं थक रहे है, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि ऐसा करके शख्स अपनी व अपने बेटे की जान खतरे में डाल रहा है।

Read Also: युवक ने देसी जुगाड़ से बनाई 6 सीटर इलेक्ट्रिक बाइक, सिर्फ 10 रुपए आता है चलाने का खर्च, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular