HomeIndiaयुवक ने देसी जुगाड़ से बनाई 6 सीटर इलेक्ट्रिक बाइक, सिर्फ 10...

युवक ने देसी जुगाड़ से बनाई 6 सीटर इलेक्ट्रिक बाइक, सिर्फ 10 रुपए आता है चलाने का खर्च, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हमारे देश में प्रतिभाषाली लोगों की कोई कमी नहीं है, जो अपने टैलेंट के दम पर एक से बढ़कर एक शानदार चीजों का आविष्कार कर देते हैं। ऐसे में एक भारतीय युवक ने अपनी प्रतिभा और हुनर का परिचित देते हुए एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक तैयार की, जिसमें एक साथ 6 लोग बैठ सकते हैं।

वैसे तो भारत में एक नॉर्मल बाइक पर भी 4 लोग किसी भी तरह एर्डस्ट होकर सवारी कर लेते हैं, लेकिन इस युवक द्वारा बनाई गई इलेक्ट्रिक बाइक में 6 लोग आराम से बैठकर लंबी दूरी तय कर सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक बाइक को बनाने वाले युवक का वीडिया मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है।

देसी जुगाड़ से बनाई 6 सीटर इलेक्ट्रिक बाइक

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक नौजवान युवक कच्ची सड़क पर बाइक चलाते हुए दिखाई दे रहा है, जो काफी लंबी है। यह एक इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसमें कुल 6 सीट मौजूद हैं और हर सीट के आगे बैलेंस बनाने के लिए हैंडल बनाया गया है। Read Also: सिलेंडर के पाइप को इस्त्री में जोड़कर किया देसी जुगाड़, फटाफट प्रेस हो जाते हैं कपड़े

यह इलेक्ट्रिक बाइक सामान्य बाइक की तरह 2 पहियों पर चलती है, लेकिन इसमें एक साथ 6 लोग आराम से बैठकर लंबा सफर तय कर सकते हैं। खासतौर से भीड़भाड़ वाली सड़कों और छोटे रास्तों में इस बाइक पर सफर करना सुविधाजनक होता है, जबकि इसमें आगे की तरफ रोशनी के लिए एलईडी लाइट भी लगाई गई है।

वीडियो में दिखाई दे रहे युवक का कहना है कि उसने इस बाइक को खुद तैयार किया है, जिसमें 12 हजार रुपए खर्च हुए थे। इस बाइक की बैटरी को चार्ज करने में सिर्फ 10 रुपए का खर्च आता है, जबकि सिंगल चार्ज पर इलेक्ट्रिक बाइक को 150 किलोमीटर की दूरी तक आसानी से चलाया जा सकता है।

आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो

आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर इस इलेक्ट्रिक बाइक का वीडियो शेयर करते हुए लिखा “इस बाइक को छोटे मोटे बदलाव के साथ बेहतर बनाया जा सकता है, जिसे यूरोप के भीड़भाड़ वाले टूरिस्ट प्लेस में टूर बस के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। मैं गाँव कस्बों में ट्रांसपोर्ट के आविष्कारों को देखकर हैरान हो जाता हूँ।”

इस वीडियो को अब तक 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि कई लोगों ने वीडियो को पसंद भी किया है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए, इसे बेहतरीन आविष्कार बताया है। वहीं एक शख्स ने लिखा कि इस गाड़ी को जू पार्क कॉर्पोरेट कॉम्प्लेक्स जैसी जगहों में इस्तेमाल किया जा सकता है।

Read Also: शादी में बिन बुलाए दावत खाने पहुँचा MBA का छात्र, पकड़े जाने पर धोने पड़े बर्तन, वीडियो हुआ वायरल

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular