बदन पे सितारे लपेटे हुए गाने पर 93 साल की दादी का धमाकेदार डांस, एक्सप्रेशन ने जीता लोगों का दिल

आपने अक्सर सुना होगा कि Age Is Just a Number यानी बढ़ती उम्र सिर्फ एक नंबर है, जिसका इंसान की पसंद और खुशी से कोई लेना देना नहीं होता है। यही वजह है कि 50 साल की उम्र पार कर लेने के बावजूद भी कई लोग बच्चों की तरह मस्ती करते हैं और अपनी जिंदगी का हर पल खुलकर जीते हैं।

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला को डांस करते हुए देखा जा सकता है। हैरानी की बात यह है कि उस महिला की उम्र 93 साल है, लेकिन इसके बावजूद भी वह एक्टर शमी कपूर के मशहूर गाने बदन पर सितारे लपेटे हुए पर शानदार डांस कर रही हैं।

शमी कपूर के गाने पर थिरकी 93 साल की दादी

इस वायरल वीडियो में 93 वर्षीय दादी शमी कपूर का गाना सुनते ही कोशिश हो जाती है और फिर धीरे-धीरे डांस करना शुरू कर देती है। डांस के दौरान दादी बहुत ही क्यूट और प्यारे एक्सप्रेशन दे रही है, जबकि शमी कपूर के डांस स्पेट्स को फ्लो करती हुई दिखाई दी रहे हैं। Read Also: पोते ने पूछा ऐसा सवाल की शर्म से लाल हो गया दादी का चेहरा, वीडियो देखकर पब्लिक ने कहा- सो क्यूट

दादी को यूं बेफिक्र डांस करते हुए देखकर उनके परिवार के सदस्य काफी हैरान रह जाते हैं, ताकि तालियाँ बजाकर दादी का आत्मविश्वास बढ़ा रहे हैं। इतना ही नहीं परिवार के सदस्यों को दादी की चिंता भी है, लिहाजा वह दादी के पीछे ही खड़े हैं ताकि दादी का बैंलेस बिगड़ने पर उन्हें संभाल सके।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि उम्र ज्यादा होने की वजह से दादी जमीन पर सही से खड़ी नहीं हो पा रही हैं, लेकिन शमी कपूर का गाना सुनते ही उन्हें अपने जवानी के दिन याद आ जाते हैं और वह डांस करने के लिए उत्सुक हो जाती हैं। दादी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचा रहा है, जिसे अब तक लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं।

Read Also: हॉस्टल में रहते हैं भूख लगा था, बिहार में बिन बुलाए शादी में पहुँच गया युवक, दुल्हे से इजाजत लेकर खाया खाना