Homeटेक & ऑटोनेक्सन और पंच को पछाड़कर टाटा की ये SUV बनी नंबर 1,...

नेक्सन और पंच को पछाड़कर टाटा की ये SUV बनी नंबर 1, सुरक्षा और डिमांड दोनों में अव्वल, खरीदने वालों की लगी लंबी कतार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tata Safari Sales in January 2024: टाटा मोटर्स के घराने में भले ही पंच और नेक्सन का सिक्का चलता हो, लेकिन जनता का दिल जीतने की रेस में इस बार सफारी ने सबको पीछे छोड़ दिया है! जनवरी 2024 में सफारी की बिक्री पिछले साल की तुलना में 180% से ज्यादा बढ़कर 2,893 यूनिट हो गई. वहीं, पंच ने 49% की बढ़त दर्ज की और बेस्टसेलर बनी, जबकि नेक्सन की बढ़त सिर्फ 10% रही. आइए, एक नजर डालते हैं टाटा की टॉप-7 कारों पर, जिन्होंने जनता का दिल जीता है.

Tata Safari की रफ्तार कम नहीं हो रही

पिछले साल जनवरी में जहां सिर्फ 1,032 यूनिट सफारी बिकी थीं, वहीं इस साल जनवरी में इसकी बिक्री 2,893 यूनिट पहुंच गई. यानी, बिक्री में 180% से ज्यादा का इजाफा हुआ है. ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल करने वाली सफारी को हाल ही में फेसलिफ्ट भी मिला है. अब इसमें बड़ा 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.2 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. साथ ही, सुरक्षा के लिए एडीएएस टेक्नोलॉजी, 7 एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा भी मौजूद है. 2.0 लीटर डीजल इंजन और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आने वाली सफारी परिवार के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभरी है.

टियागो और अल्ट्रोज की बिक्री में गिरावट

इस रेस में तीसरे नंबर पर रहने वाली टियागो की बिक्री 28% से ज्यादा घटकर 6,482 यूनिट रह गई. वहीं, चौथे नंबर पर मौजूद अल्ट्रोज की बिक्री भी 13% घटकर 4,935 यूनिट हो गई. छठे नंबर पर मौजूद हैरियर की बिक्री में हालांकि 67% से ज्यादा का इजाफा हुआ है और 2,626 यूनिट बिकी हैं. लेकिन, सातवें नंबर पर मौजूद टिगोर की बिक्री में 50% से ज्यादा की गिरावट आई है और सिर्फ 1,539 यूनिट बिकी हैं.

5 दरवाजों वाली 2025 Thar Electric का खुलासा, लुक और फीचर्स में होंगे ये बड़े बदलाव

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular