Homeटेक & ऑटोआकाश में उड़ान भरने को तैयार है Maruti Suzuki, पेश करेगी 'Skydrive'...

आकाश में उड़ान भरने को तैयार है Maruti Suzuki, पेश करेगी ‘Skydrive’ नाम का इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Maruti Skydrive: भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अब जमीन के साथ-साथ हवाई यातायात में भी धूम मचाने को तैयार है। कंपनी ने Times of India की एक रिपोर्ट के अनुसार अपनी जापानी सहयोगी Suzuki के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक हेलिकॉप्टर बनाने की घोषणा की है।

ये इलेक्ट्रिक हेलिकॉप्टर, जिन्हें ‘SkyDrive’ नाम दिया गया है, ड्रोन से बड़े और पारंपरिक हेलिकॉप्टरों से छोटे होंगे। इनमें पायलट सहित कम से कम तीन लोगों को बैठाने की क्षमता होगी।

आसान यातायात का नया अध्याय

Maruti Suzuki का लक्ष्य है कि शुरुआत में इन SkyDrive को जापान और अमेरिका के बाजारों में उतारा जाए, उसके बाद भारत में भी इसका विस्तार किया जाए। कंपनी का मानना है कि आने वाले समय में ये हवाई टैक्सी परिवहन व्यवस्था को पूरी तरह से बदल देगी। ठीक वैसे ही, जैसा आजकल Uber और Ola कारें कर रही हैं। Maruti Suzuki सिर्फ बिक्री के लिए भारतीय बाजार को नहीं टटोल रही है, बल्कि लागत कम करने के लिए ‘Make in India’ पहल के तहत इन्हें भारत में ही बनाने पर भी विचार कर रही है।

SkyDrive की खासियतें

SkyDrive 12 मोटर और रोटर यूनिट से लैस होगा। इसकी शुरुआत 2025 के ओसाका एक्सपो, जापान में होने की उम्मीद है। प्रारंभिक बिक्री का ध्यान जापान और अमेरिका पर होगा, लेकिन Maruti की योजना है कि ‘Make in India’ पहल के जरिए अंततः इसे भारत भी लाया जाए। रिपोर्टों के मुताबिक, 1.4 टन के टेक-ऑफ वजन के साथ SkyDrive पारंपरिक हेलिकॉप्टरों से लगभग आधा वजन का होगा। कम वजन होने के कारण यह इमारतों की छतों से भी उड़ान भर और उतर सकता है। इससे आम लोगों का भी SkyDrive का सपना आसानी से पूरा हो जाएगा। कम लागत के कारण इसका किराया भी कम रहने की उम्मीद है।

कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में नंबर 1 बनी ये कार, 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग और 6 लाख की शुरुआती कीमत ने किया कमाल

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular