Homeटेक & ऑटो5 दरवाजों वाली 2025 Thar Electric का खुलासा, लुक और फीचर्स में...

5 दरवाजों वाली 2025 Thar Electric का खुलासा, लुक और फीचर्स में होंगे ये बड़े बदलाव

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2025 Mahindra Thar Electric Render : महिंद्रा की लोकप्रिय गाड़ी थार को तो आप जानते ही हैं. पेट्रोल-डीजल वर्जन में धूम मचाने के बाद अब सबकी निगाहें इलेक्ट्रिक थार पर टिकी हैं. हालांकि, हाल ही में सामने आए डिजिटल रेंडर के मुताबिक लॉन्च होने वाली इलेक्ट्रिक थार कंपनी के कॉन्सेप्ट मॉडल से काफी अलग होगी.

5 दरवाज़ों वाला दमदार लुक

प्रत्याश रावत नाम के आर्टिस्ट ने आने वाली थार ईवी का खूबसूरत रेंडर तैयार किया है. इसके मुताबिक, नई गाड़ी में 5 दरवाजे होंगे, ग्राउंड क्लियरेंस मौजूदा मॉडल से ज्यादा यानी 300 मिमी होगा. गोल हेडलाइट्स की जगह अब चौकोर आकार के डीआरएल मिलेंगे. सामने की तरफ बोनट पर बड़े अक्षरों में महिंद्रा लिखा होगा. ग्रिल पूरी तरह बंद होगी, उस पर तीन कटआउट और महिंद्रा का लोगो दिखेगा.

पावरफुल बैटरी पैक और ग्लोबल लॉन्च की तैयारी

नई थार ईवी को कंपनी के नए INGLO प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है. इसमें 60-80 kWh का दमदार बैटरी पैक और डुअल मोटर सेटअप मिलने की संभावना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत 25 से 30 लाख रुपये के बीच हो सकती है. गाड़ी को 2025 या उसके बाद लॉन्च किया जा सकता है. उम्मीद है कि कंपनी इसे भारत के साथ ही ग्लोबल मार्केट में भी उतारेगी.

Read Also: मारुति की ये ऑटोमैटिक कार हुई 5,000 रुपये सस्ती, जानें नई कीमत और फीचर्स

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular