Homeप्रेरणाअफसर पिता को देखकर टीचर बेटी ने किया ऑफिसर बनने का फैसला,...

अफसर पिता को देखकर टीचर बेटी ने किया ऑफिसर बनने का फैसला, पहले प्रयास में पास की UPPCS परीक्षा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Success story of UPPCS Officer Garima Singh : हमारे देश में बेटियाँ हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रचम लहरा रही हैं, जिसके दम पर आज सिविल सर्विस में भी महिला अधिकारियों को उच्च पद संभालते हुए देखा जा सकता है। ऐसे में उत्तर प्रदेश की एक महिला टीचर ने अपने करियर को नई ऊंचाई पर ले जाने का फैसला किया, जिसके तहत उन्होंने यूपीएससी परीक्षा (UPPCS Exam) दी और उसे पास करने में सफल भी हो गई।

अफसर पिता की बेटी ने पास की UPPCS परीक्षा

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में स्थित करमाही गाँव से ताल्लुक रखने वाली गरिमा सिंह (Garima Singh) ने हाल ही में लोक सेवा आयोग की परीक्षा को पास करने में सफलता हासिल की है, जो पेशे से एक टीचर थी। गरिमा सिंह के पिता विजय प्रकाश सिंह लखनऊ विधानसभा में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं।

ऐसे में गरिमा अपने पिता की नौकरी से काफी ज्यादा प्रेरित हुई, जिसके बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा देने का फैसला किया था। गरिमा ने लखनऊ पब्लिक स्कूल से अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरी की थी, जिसके बाद उन्होंने लखनऊ के एक कॉलेज से कैमेस्ट्री में मास्टर्स की डिग्री हासिल की थी।

इसके बाद गरिमा ने उन्नाव से डायट में बीटेक की परीक्षा दी और उसमें पास हो गई, जिसके बाद उनका चुनाव साल 2020 में प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका के रूप में किया गया था। हालांकि गरिमा के मन में हमेशा से ऑफिसर बनने की चाह थी, लिहाजा उन्होंने टीचर की नौकरी छोड़कर दिल्ली में सिविल सर्विस की तैयार करना शुरू कर दिया था।

माता-पिता का सिर गर्व से किया ऊंचा

गरिमा के इस फैसले में उनके पापा और परिवार के अन्य सदस्यों ने भी उनका साथ दिया था, जिसके बाद गरिमा ने पूरी लगन और मेहनत के साथ परीक्षा की तैयार शुरू कर दी थी। इस तरह गरिमा ने अपनी मेहनत के दम पर यूपीएससी परीक्षा को पास किया, जिसके बाद उनका चयन खनन विभाग में किया गया है।

गरिमा की कामयाबी पर उनके माता-पिता काफी ज्यादा खुश हैं, जबकि उनके ऊपर बहुत गर्व भी करते हैं। गरिमा की माँ एक हाउस वाइफ हैं, इसलिए वह हमेशा चाहती थी कि उनकी बेटियाँ अच्छी शिक्षा प्राप्त करके अपने पैरों पर खड़ी हो सके। ऐसे में गरिमा ने अपनी माँ का सपना पूरा करते हुए यूपीएससी परीक्षा पास कर ली।

इसे भी पढ़ें –

UPPCS 2021 Final Result : बेटी कर रही थी 10वीं की तैयारी तो माँ ने क्लियर किया पीसीएस एग्जाम, जानें सिंगल मदर पूनम चौधरी की कहानी

गाँव की 5वीं पास महिला चलाती है यूट्यूब चैनल, ‘अम्मा की थाली’ से अमेरिका तक हुई फेमस

UPPCS Results : UPSC परीक्षा में 4 बार फेल हुए थे अतुल सिंह, अब PCS परीक्षा में किया टॉप

12वीं कक्षा की छात्रा स्कूल के बाद बेचती है मूंगफली, पढ़ाई जारी रखने के लिए कर रही है संघर्ष

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular