Homeप्रेरणागाँव की 5वीं पास महिला चलाती है यूट्यूब चैनल, 'अम्मा की थाली'...

गाँव की 5वीं पास महिला चलाती है यूट्यूब चैनल, ‘अम्मा की थाली’ से अमेरिका तक हुई फेमस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Shashikala Chaurasia Amma Ki Thaali: आज के आधुनिक दौर में हर दूसरा व्यक्ति यूट्यूब पर चैनल बनाकर फेमस हो रहे हैं, जो अपनी वीडियोज़ के जरिए अच्छी खासी कमाई भी करते हैं। ऐसे में आज गाँव और कस्बों में रहने वाले लोग भी यूट्यूब पर वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं, जिसकी वजह से वह देखते ही देखते मशहूर हो जाते हैं।

ऐसे में क्या आपने यूट्यूब पर फेमस अम्मा की थाली का नाम सुना है, जिसे एक 5वीं पास महिला चलाती हैं। यह महिला एक छोटे से गाँव से ताल्लुक रखती हैं, जिन्होंने अपने बच्चों की जिद्द को पूरा करने के लिए यूट्यूब पर चैनल शुरू किया था और आज वह इसी चैनल के जरिए हजारों रुपए की कमाई कर रही हैं।

Shashikala Chaurasia

अम्मा की थाली | Amma Ki Thaali

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में स्थित रखवा नामक छोटे से गाँव से ताल्लुक रखने वाली शशिकला चौरसिया (Shashikala Chaurasia) एक यूट्यूबर हैं, जो ‘अम्मा की थाली’ (Amma Ki Thaali) नामक चैनल चलाती हैं। भारत में भले ही रखवा का नाम बहुत ही कम लोगों ने सुना होगा, लेकिन यहाँ रहने वाली शशिकला चौरसिया को अमेरिका, फिजी और दुबई में रहने वाले लोग पहचानते हैं।

शशिकला ने साल 2016 में अम्मा की थाली नामक यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी, क्योंकि उस साल उनके गाँव में 4जी इंटरनेट पहुँच गया था। शशिकला एक हाउसवाइफ हैं, जिन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि वह कभी यूट्यूब चैनल चलाएंगी। लेकिन शशिकला के तीनों बच्चों ने उन्हें चैनल शुरू करने के लिए प्रेरित किया था।

इसके बाद शशिकला ने यूट्यूब पर चैनल बनाकर उसमें भारतीय व्यंजन बनाकर उनकी वीडियो अपलोड करना शुरू कर दिया था, जिसे उनके बेटे चंदन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करने का काम किया था। इस तरह शशिकाल का चैनल अम्मा की थाली भारत समेत विदेशों में भी फेमस हो गया, जबकि उनके चैनल के सब्सक्राइबर्स की संख्या भी 1.6 मिलियन तक पहुँच गई।

इस तरह शशिकला घर बैठे अपने यूट्यूब चैनल के जरिए हर महीने लगभग 70 हजार रुपए की कमाई करती हैं, जबकि उनके द्वारा बनाई गई डिशज़ को देश और विदेश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इतना ही नहीं शशिकला के गाँव वाले और पड़ोसी भी उनके खाने दिवाने हैं, जिसकी वजह से उन्हें यह सफलता मिल पाई है।

कैमरा फेस करने में घबराती थी शशिकला

शशिकला को शुरुआत में कैमरे के सामने बोलने और खाना बनाने में हिचकिचाहट होती थी, जिसकी वजह से उन्होंने अपने बच्चों के सामने यह शर्त रखी कि वीडियो में उनका चेहरा नहीं दिखाई देना चाहिए। इसके बाद 1 नवंबर 2017 को शशिकला ने बूंदी की खीर बनाने का वीडियो बनाया था, जो शुरुआत में ज्यादा व्यूज़ नहीं मिले थे।

लेकिन शशिकला के बेटे चंदन ने हार नहीं मानी और वह लगातार अपनी माँ की वीडियो बनाकर यूट्यूब पर शेयर करते रहे, जिसकी वजह से साल 2018 में आम के अचार का वीडिया पोस्ट करते ही वायरल हो गया था। इसके बाद अम्मा की थाली चैनल को लोगों के बीच पहचान मिल गई, जिसके बाद चैनल में सब्सक्राइबर्स की संख्या 16 लाख का आंकडा पार कर चुकी है।

इसे भी पढ़ें –

12वीं कक्षा की छात्रा स्कूल के बाद बेचती है मूंगफली, पढ़ाई जारी रखने के लिए कर रही है संघर्ष

Pearl Farming : कोरोना में छूट गई स्कूल के टीचर की नौकरी, अब मोती की खेती करके सालाना कमा रहे हैं 2 लाख रुपए

Jane Lu : सफाई कर्मी माता-पिता की बेटी बनी करोड़पति, झूठ बोलकर शुरू किया था बिजनेस

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular