Homeमनोरंजनकांतारा की सफलता के बाद ऋषभ शेट्टी ने रजनीकांत के पैर छूकर...

कांतारा की सफलता के बाद ऋषभ शेट्टी ने रजनीकांत के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारतीय सिनेमा में इन दिनों फिल्म कांतारा (Kantara) की खूब चर्चा हो रही है, जिसने केजीएफ (KGF) का ओपनिंग रिकॉर्ड तोड़ते हुए बड़े पर्दे पर दमदार एंट्री की है। ऐसे में फिल्म कांतारा (Kantara) के एक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है, जिसकी वजह से ऋषभ का नाम देखते ही देखते सफल कलाकारों की लिस्ट में शामिल हो चुका है।

ऋषभ शेट्टी ने फिल्म में लीड रोल निभाने के साथ-साथ उसे डायरेक्ट भी किया है, जिसकी वजह से सिनेमा प्रेमियों ने ऋषभ की काबिलियत की जमकर तारीफ की है। लेकिन इन दिनों ऋषभ शेट्टी अपनी एक तस्वीर को लेकर खूब सुर्खियाँ बटौर रहे हैं, जिसमें वह एक्टर रजनीकांत के पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं।

ऋषभ शेट्टी ने लिया रजनीकांत का आशीर्वाद

ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा (Kantara) केजीएफ चैप्टर 2 के बाद कन्नड़ इंडस्ट्री की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है, जिसकी वजह से ऋषभ शेट्टी ने रजनीकांत से खास मुलाकात की। ऋषभ शेट्टी ने अपनी फिल्म की कामयाबी पर रजनीकांत के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया, जबकि रजनीकांत ने ऋषभ को शॉल पहना कर उन्हें सम्माति किया है।

रजनीकांत और ऋषभ शेट्टी की इस खास मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिन्हें ऋषभ ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से शेयर किया था। ऋषभ शेट्टी ने रजनीकांत के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि धन्यवाद रजनीकांत सर, फिल्म कांतारा की सराहना करने के लिए हम हमेशा आपके आभारी रहेंगे।

रजनीकांत ने की थी ऋषभ की तारीफ

आपको बता दें कि फिल्म कांतारा के रिलीज होने के बाद एक्टर रजनीकांत ने ट्वीटर पर पोस्ट करते हुए फिल्म की तारीफ की थी, उन्होंने लिखा कि अज्ञात-ज्ञात से अधिक होता है, एक लेखक, निर्देशक और अभिनेता के रूप में ऋषभ शेट्टी को सलाम। भारतीय सिनेमा में इस उत्कृष्ट कृति के लिए फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू को भी बधाई हो।

जहाँ एक तरफ फिल्म कांतारा की कहानी और एक्टर्स की एक्टिंग दर्शकों को पसंद आ रही है, वहीं फिल्म निर्माता अभिरूप बसु ने फिल्म को प्रतिगामी और हंसी योग्य बताया है। उन्होंने कहा कि फिल्म का तथाकथित प्लॉट खराब तरीके से बनाया गया लगता है, इसमें दिखाए गए ट्विस्ट सिर्फ नौटंकी जैसे लगते हैं।

इसे भी पढ़ें –

गाँव की 5वीं पास महिला चलाती है यूट्यूब चैनल, ‘अम्मा की थाली’ से अमेरिका तक हुई फेमस

12वीं कक्षा की छात्रा स्कूल के बाद बेचती है मूंगफली, पढ़ाई जारी रखने के लिए कर रही है संघर्ष

Pearl Farming : कोरोना में छूट गई स्कूल के टीचर की नौकरी, अब मोती की खेती करके सालाना कमा रहे हैं 2 लाख रुपए

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular