Homeप्रेरणा12वीं कक्षा की छात्रा स्कूल के बाद बेचती है मूंगफली, पढ़ाई जारी...

12वीं कक्षा की छात्रा स्कूल के बाद बेचती है मूंगफली, पढ़ाई जारी रखने के लिए कर रही है संघर्ष

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के आधुनिक दौर में शिक्षा का महत्त्व बहुत ज्यादा है, जिसकी वजह से गरीब और मजदूर वर्ग के लोग भी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए स्कूल भेजते हैं। लेकिन बढ़ती कक्षा के साथ बच्चों की पढ़ाई का बोझ भी बढ़ने लगता है, जिसकी वजह से कई बच्चों को बीच में ही अपनी पढ़ाई रोकनी पड़ती है।

लेकिन केरल में रहने वाली विनिशा (Vinisha) ने अपने हालातों के आगे हार नहीं मानी और न ही अपनी पढ़ाई बीच छोड़ी, जिसकी वजह से अपनी पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए विनिशा स्कूल के बाद मूंगफली बेचने का काम करती है। विनिशा की यह संघर्ष भरी कहानी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

मूंगफली बेचती है 12वीं की छात्रा

केरल के चेरथला में रहने वाली विनिशा 12वीं कक्षा की छात्रा हैं, जिनके घर के आर्थिक स्थिति बिल्कुल भी ठीक नहीं है। विनिशा के पिता एक मजदूर हैं, जो उनकी पढ़ाई का खर्च नहीं उठा सकते हैं। ऐसे में विनिशा ने खुद ही अपनी पढ़ाई का खर्च उठाने का फैसला कर लिया, जिसके लिए वह स्कूल के बाद मूंगफली बेचने के लिए ठेला लगाती हैं।

विनिशा रोजाना स्कूल खत्म होने के बाद शाम को 4 बजे से लेकर रात के 8 बजे तक मूंगफली बेचती हैं, जिसके बाद वह घर लौटकर पढ़ाई करती हैं। आपको बता दें कि पहले विनिशा की माँ मूंगफली बेचने के लिए ठेला लगाती थी, लेकिन बीमारी और पैरों में दर्द होने की वजह से वह इस काम को जारी नहीं रख पाई।

ऐसे में विनिशा ने अपनी माँ की जगह पर मूंगफली का ठेला लगाना शुरू कर दिया, ताकि उनकी पढ़ाई बीच में न रूके। इसके साथ ही विनिशा घर खर्च चलाने में अपने पिता की मदद भी करती हैं, जबकि उन्होंने बड़ी बहन की शादी के लिए कर्ज अपनी कमाई के जरिए काफी हद तक चुका दिया है।

विनिशा का कहना है कि वह पिछले 4 सालों से मूंगफली बेच रही हैं, ताकि वह अपनी पढ़ाई के लिए पैसे इकट्ठा कर सके। लोग अक्सर उनका मजाक उड़ाते हैं, जबकि कई लोग उन्हें ताने भी मारते हैं, लेकिन विनिशा को इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि वह अपना लक्ष्य निर्धारित कर चुकी हैं।

इसे भी पढ़ें –

UPPCS Results : UPSC परीक्षा में 4 बार फेल हुए थे अतुल सिंह, अब PCS परीक्षा में किया टॉप

Pearl Farming : कोरोना में छूट गई स्कूल के टीचर की नौकरी, अब मोती की खेती करके सालाना कमा रहे हैं 2 लाख रुपए

World’s Saddest Gorilla Bua Noi : ये है दुनिया का सबसे दुखी गोरिल्ला, जो पिछले 33 सालों से पिंजरे में है कैद

Jane Lu : सफाई कर्मी माता-पिता की बेटी बनी करोड़पति, झूठ बोलकर शुरू किया था बिजनेस

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular