आज के आधुनिक युग में हर कोई स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करता है, जिसके बाज़ार में कई अलग-अलग ब्रांड्स मौजूद हैं। इन सभी में एप्पल को सबसे कीमती ब्रांड माना जाता है, जिसके एक फोन की कीमत लाखों रुपए में होती है। ऐसे में एप्पल को दुनिया का सबसे कीमती ब्रांड बनाने का श्रेय स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) को दिया जाता है, जो कंपनी के सह-संस्थापक थे।
हालांकि साल 2011 में स्टीव जॉब्स (Steven Paul Jobs) का निधन हो गया था, लेकिन मृत्यु के 11 साल बाद उनकी सैंडल चर्चा का विषय बनी हुई है। स्टीव जॉब्स बहुत ही सादगी भरा जीवन व्यतीत करते थे और इसकी झलक उनकी सैंडल में भी साफ दिखाई देती है, यही वजह है कि स्टीव जॉब्स की सैंडल की नीलामी करने की योजना बनाई जा रही है।
Steve Jobs की सैंडल होगी नीलाम
एप्पल के को-फाउंडर रह चुके स्टीव जॉब्स की सैंडल ब्राउन लेदर से बनी हुई है, जिसे जूलिएन्स ऑक्शन्स के जरिए नीलाम किया जाएगा। इस सैंडल के साथ उसकी एनएफटी तस्वीर और फोटोग्राफर जीन पिगोजी की किताब मेरी जिंदगी के 213 सबसे अहम पुरुष को भी नीलाम किया जाएगा, जिसमें स्टीव जॉब्स का नाम भी शामिल है।
स्वीट जॉब्स की लैदर की सैंडल को 48 से 64 लाख रुपए के बीच बेचा जा सकता है, जिसे स्टीव जॉब्स ने 1970 से 1980 के दशक में इस्तेमाल किया था। आपको बता दें कि स्टीव जॉब्स की यह पुरानी सैंडल उनके होम मैनेजर ने अब तक संभाल कर रखी थी, जो उनके सादगी भरे जीवन का एक अहम हिस्सा है।
इसे भी पढ़ें –
महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, शादी करने के लिए चेंज करवा लिया जेंडर
62 लाख रुपए में बिकी 100 साल पुरानी जींस, खदान के अंदर थी दफन
साढ़े चार लाख लोगों को पछाड़कर सोने में सबसे आगे निकल गई ये लड़की, जीता 6 लाख रुपए का ईनाम