HomeIndiaसाढ़े चार लाख लोगों को पछाड़कर सोने में सबसे आगे निकल गई...

साढ़े चार लाख लोगों को पछाड़कर सोने में सबसे आगे निकल गई ये लड़की, जीता 6 लाख रुपए का ईनाम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hooghly girl made sleeping record: आपने अक्सर सुना होगा कि जो सोता है वह खोता है, जिसकी वजह से हर व्यक्ति को समय पर उठने और अपने काम पर जाने की सलाह दी जाती है। लेकिन आज के आधुनिक समय में पुराने जमाने की कहावते उल्टी होती दिखाई दे रही हैं, क्योंकि वर्तमान में जो सोता है वह लाखों रुपए का ईनाम पाता है।

हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि भारत में एक अजीबो गरीब प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रतियोगियों को ज्यादा से ज्यादा सोना था। इस प्रतियोगिता में 4 लाख लोगों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से 1 लड़की ने सोते-सोते लाखों रुपए की कमाई कर ली। इसे भी पढ़ें – 20 रुपए के लिए ‘इंडियन रेलवे’ से 22 साल तक लड़ी कोर्ट में लड़ाई, रेलवे को ब्याज के साथ लौटने होंगे इतने रुपए

girl made sleeping record

लड़की ने सोते-सोते कमाए 6 लाख रुपए

आज के आधुनिक समय में लोग इतने ज्यादा बिजी है कि वह अक्सर तनाव का शिकार हो जाते हैं, जिसकी वजह से उन्हें रात में अच्छी नींद न आने की समस्या होने लगती है। ऐसे में लोगों की इस समस्या को समझते हुए गद्दे बनाने वाली एक मशहूर मैट्रेस कंपनी ने स्लीपिंग कंप्टीशन का आयोजन किया था, जिसमें प्रतियोगियों को पूरे 100 दिन तक 9 घंटे की आरामदायक नींद लेनी थी।

इस प्रतियोगिता में देश भर के लगभग साढ़े चार लाखों लोगों ने हिस्सा लिया था, जिनका यह मानना था कि वह सबसे ज्यादा सो सकते हैं। ऐसे में इस प्रतियोगिता को पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के श्रीरामपुर से ताल्लुक रखने वाली त्रिपर्णा चक्रवर्ती ने जीत लिया, जिसके बदले उन्हें 6 लाख रुपए का ईनाम मिला है।

आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता के लिए साढ़े चार लाख लोगों में से कंपनी ने 15 प्रतियोगियों का चुनाव किया था, जिसमें से 4 प्रतियोगी फाइनल पड़ाव तक पहुँचे थे। इन प्रतियोगियों के बीच रात में आरामदायक नींद लेने का कंप्टीशन हुआ था, जिन्हें हराकर त्रिपर्णा ने प्रतियोगिता जीत ली। इसे भी पढ़ें – अपनी मूंछ पर गर्व करती है यह महिला, लोग उड़ाते है मजाक लेकिन ना कटवाने की है खास वजह

Hooghly girl who made sleeping record

त्रिपर्णा के लिए 100 दिनों तक 9 घंटे की नींद लेना बहुत ही आसान काम था, क्योंकि उन्हें बचपन से ही घंटों तक सोने की आदत है। त्रिपर् ने अपने बोर्ड एग्जाम और सिविल सर्विस की तैयारी के दौरान भी नींद को ज्यादा तबज्जु दी थी, जिसकी वजह से इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर उन्हें आरामदायक नींद लेने में काफी मदद मिली थी।

वर्तमान में त्रिपर्णा अमेरिका की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में नौकरी करती है, लेकिन वर्क फ्रॉम होम होने की वजह से वह हुगली में अपने घर में रहती है। अमेरिका की कंपनी में नौकरी करने की वजह से त्रिपर्णा को रात में घंटों तक जागना पड़ता है, जिसकी वजह से उन्हें दिन में नींद पूरी करने पड़ती है।

लेकिन त्रिपर्णा रात की नींद को काफी मिस करती थी, लिहाजा उन्होंने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर रात में अच्छी नींद पूरी करने का बेहतरीन अवसर मिला था। त्रिपर्णा ने इस प्रतियोगिता को जीत कर अपने नाम स्लीप इंर्टन का खिताब अपने नाम कर लिया और 6 लाख रुपए का ईनाम भी जीत लिया। इसे भी पढ़ें – मृत किसान पिता का खाता बंद करवाने बैंक गया था बेटा, अधिकारियों ने थमा दिया 15 लाख रुपए का चेक

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular