Homeज़रा हटकेमुस्कुराना भी मुश्किल, आंसू बहाना भी! ये लड़की जी रही है एक...

मुस्कुराना भी मुश्किल, आंसू बहाना भी! ये लड़की जी रही है एक ऐसी ही दुर्लभ बीमारी के साथ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Paula Paiva Emotionless Girl: ब्राज़ील की रहने वाली 26 साल की पौला पायवा (Paula Paiva) की ज़िंदगी आम लोगों से थोड़ी अलग है। पौला न तो मुस्कुरा सकती हैं, न ही अपना मुंह बंद कर सकती हैं और न ही आंखें मीच सकती हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, हंसने या रोने जैसी भावनाओं को चेहरे पर दिखाना पौला के लिए नामुमकिन है।

पौला खुद बताती हैं कि ये बीमारी उन्हें बहुत परेशान करती है। उनके चेहरे पर एक तरह का लकवा है। सारी मांसपेशियां मौजूद हैं, लेकिन काम नहीं करतीं। ऐसे में वो कोई भी भाव व्यक्त नहीं कर पाती हैं। ये बीमारी उन्हें जन्म से ही है।

जन्म के समय पौला अपनी माँ का दूध भी नहीं पी पाती थीं। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा और ट्यूब के जरिए दूध पिलाया गया। डॉक्टरों के पास इसका कोई इलाज नहीं था और उन्होंने पौला के 3 साल से ज्यादा जीने की उम्मीद भी छोड़ दी थी।

लेकिन तीन महीने और कई टेस्टों के बाद पता चला कि पौला को मोएबियस सिंड्रोम नाम की दुर्लभ बीमारी है। ये एक न्यूरोलॉजिकल बीमारी है, जिसकी वजह से पीड़ित व्यक्ति का चेहरा लकवाग्रस्त हो जाता है और आंखें भी एक तरफ से दूसरी तरफ नहीं घूम पाती हैं।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर्स एंड स्ट्रोक के अनुसार, पौला के शरीर में आंखों की गति और चेहरे के हाव-भाव को नियंत्रित करने वाली नसें विकसित नहीं हुई हैं।

पौला को जो बीमारी है, उसे मोएबियस सिंड्रोम कहा जाता है। दुनियाभर में लगभग 4 करोड़ लोगों में से केवल 1 व्यक्ति ही इससे ग्रस्त होता है। लेकिन पौला ने इस बीमारी से लड़कर न सिर्फ ज़िंदगी जी है, बल्कि एक इंफ्लुएंसर के रूप में भी काफी लोकप्रिय हैं।

Wheelless Bicycle: कल्पना से परे एक इंजीनियर ने बना दी बिना पहिए की साइकिल, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular