Homeज्ञानरोजाना इस्तेमाल होने वाले इन हिंदी शब्दों को अक्सर गलत लिखते हैं...

रोजाना इस्तेमाल होने वाले इन हिंदी शब्दों को अक्सर गलत लिखते हैं लोग, जानें सही स्पेलिंग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Spelling Mistake of Common Hindi Words : भारत का एक नाम हिंदुस्तान भी है, जहां रहने वाले लोगों की प्रथम और राष्ट्र भाषा हिंदी है। हम सभी रोजाना आम बोलचाल के लिए हिंदी भाषा का प्रयोग करते हैं, जबकि कई लोग हिंदी में लेख लिखने और समाचार पढ़ने जैसे जरूरी काम भी पूरे करते हैं।

हालांकि इसके बावजूद भी भारत में हिंदी बोलने और लिखने में कई लोग छोटी छोटी गलतियां कर बैठते हैं, जिसकी वजह से असल शब्द का पूरा अर्थ की बदल जाता है। ऐसे में आज हम आपको हिंदी भाषा के उन महत्वपूर्ण शब्दों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें लिखने में अमूमन ज्यादातर लोग गलती कर देते हैं। Spelling Mistake of Common Hindi Words

आशीर्वाद

हमारे देश में बड़े बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया जाता है, लेकिन अक्सर इस शब्द को कॉपी में लिखने के दौरान लोगों के गलती हो जाती है। आपको बता दें कि ज्यातार लोग आशीर्वाद शब्द को आर्शीवाद लिखते हैं, जो हिंदी स्पेलिंग की बड़ी गलती है। ये भी पढ़ें – ट्रेन के सफर को बेहतरीन बनाते हैं AC कोच, जानें ट्रेन के डिब्बों में कितने टन का लगा होता है एयर कंडीशनर

उपर्युक्त

अक्सर किताबों या किसी हिंदी आर्टिकल में उपरोक्त शब्द का इस्तेमाल किया जाता है, जिसे कोई रेफ्रेंस देने के लिए लिखा जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हिंदी शब्दकोश में उपरोक्त नामक को शब्द है ही नहीं। दरअसल यह असल शब्द उपर्युक्त है, जिसका रूप लोगों ने बिगाड़ कर उपरोक्त कर दिया है।

गीतांजलि

हिंदी लिखने में मात्राओं की गलती होना बहुत ही आम बात है, जिसकी वजह से कई लोगों के यह पता ही नहीं होता है कि वाक्य में छोटी मात्रा लाई जाए या फिर बड़ी। ऐसा ही एक शब्द है गीतांजलि, जिसे लिखते समय अक्सर लोग बड़ी मात्रा का इस्तेमाल करते हैं और उसे गीतांजली लिख देते हैं। ठी इसी प्रकार श्रद्धांजलि शब्द में भी छोटी मात्रा का इस्तेमाल किया जाता है, इसे उसे श्रद्धांजली लिखने की गलती न करें। ये भी पढ़ें – गाड़ियों के टायर का रंग काला ही क्यों होता है, कोई और रंग क्यों नहीं? जानिए इसके पीछे की वजह

अनुकूल

गर्मी के मौसम में घर का वातावरण अनुकूल करने के लिए लोग पंखा, कूलर या एसी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अनुकूल शब्द को दिखने में लोगों से गलती हो जाती है। कुछ लोग अनुकूल को अनुकुल लिखकर उसकी स्पेलिंग और मतलब दोनों बदल देते हैं।

नमस्कार

आप अपने रिश्तेदारों और घर के बड़े बुजुर्गों को नमस्कार को तो जरूर करते होंगे, लेकिन यह शब्द बोलने में जितना आसान है इसे सही सही लिख पाना हर किसी के बस की बात नहीं है। अक्सर लोग नमस्कार को नमष्कार लिख देते हैं, जो कि आपकी ब्लंडर हिंदी का उदाहरण पेश करता है।

उज्ज्वल

हर बच्चे के माता पिता उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं, लेकिन वह उज्ज्वल को उज्वल लिखने की गलती कर देते हैं। आपको बता दें कि उज्ज्वल शब्द में दो बार आधे ज शब्द का प्रयोग किया जाता है। ये भी पढ़ें – कभी सोचा है एक कोने से क्यों कटा होता है SIM Card, जानिए इसके पीछे की वजह

प्राप्ति

धन की प्राप्ति हो या फिर किसी नाम, लेकिन इस शब्द को लिखने में अक्सर लोगों से बहुत बड़ी गलती हो जाती है। प्राप्ति शब्द में छोटी मात्रा का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन कुछ लोग इस शब्द को प्राप्ती लिख लेते हैं जो कि बिल्कुल गलत है।

इसी प्रकार हिंदी शब्दकोश में ऐसे बहुत से शब्द मौजूद हैं, जिन्हें लिखने में अक्सर आम लोगों से स्पेलिंग मिस्टेक हो जाती है। ऐसे में हम तो यही कहेंगे कि आप अंग्रेजी के साथ साथ अपनी हिंदी भाषा के ज्ञान में बढ़ोतरी कीजिए, क्योंकि यह हमारी राष्ट्रभाषा है।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular