Homeलाइफ स्टाइलTravel Insurance: घूमने के शौकीन ज़रूर कराएं ट्रैवल इंश्योरेंस, लगेज से लेकर...

Travel Insurance: घूमने के शौकीन ज़रूर कराएं ट्रैवल इंश्योरेंस, लगेज से लेकर मेडिकल इमरजेंसी में मिलेगी मदद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Travel Insurance : कई लोगों को घूमने फिरने का बहुत शौक होता है। यही कारण है कि आए दिन वह कहीं ना कहीं घूमने जाते रहते हैं। जाहिर है कई लोगों की हॉबी ही होती है पूरे देश को एक्स्प्लोर करना। जिसके तहत वो अक्सर कहीं दूर घूमने निकल जाते हैं l तो अगर आप भी घूमने फिरने के शौकीन है तो आपको डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस जरूर कराना चाहिए।

आपको ये भी बता दे कि जो लोग विदेश यात्रा करते हैं उन्हें भी ट्रैवल इंश्योरेंस जरूर करवाना चाहिए। वैसे तो अगर आप देश के अंदर ही कहीं यात्रा पर जा रहे हैं तो आपको यात्रा बीमा (Travel Insurance) की जरूरत नहीं है लेकिन कई एक्सपोर्ट्स ये मानते हैं कि देश में भी यात्रा करते समय डॉमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस (Domestic Travel Insurance) करवाने के बहुत से फायदे हैं। जिसका सीधा फायदा यात्री को मिलता है।

डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस के फायदे | Benefits of Domestic Travel Insurance

  • दरअसल डॉमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस में एक्सीडेंट, मेडिकल इमरजेंसी, फ्लाइट डिले, डैमेज कैंसिलेशन, बैगेज का नुकसान साथ ही ट्रैवल रूट से जुड़ी दिक्कतें आदि शामिल होती हैं।
  • अगर आपके पास ट्रैवल इंश्योरेंस है तो ट्रैवलिंग के दौरान अगर एक्सीडेंट जैसी कोई स्थिति हो जाती है तो उस पर आपको कवर मिलता है।
  • वही अगर कोई यात्री यात्रा के दौरान बीमार हो जाए तो ऐसी स्थिति में उसे हेल्थ कवर दिया जाता है। यही नहीं अस्पताल का पूरा खर्च भी इंश्योरेंस कंपनी ही उठाती है।
  • अगर आपके पास ट्रैवल इंश्योरेंस है और आपका सामान छूट जाता है या चोरी हो जाता है तो ऐसे में आप के नुकसान की सारी भरपाई इंश्योरेंस कंपनी करती है।
  • वहीं अगर यात्री चाहे तो यात्रा से पहले या किसी अहम मौके पर टिकट कैंसिलेशन का फायदा लेकर टिकट कैंसिल करा कर रिफंड ले सकता है।
  • इसके अलावा अगर आपका क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, पासपोर्ट आदि कोई भी चीज गुम हो जाती है तो ऐसे में आपके नुकसान की भरपाई की जिम्मेदारी इंश्योरेंस कंपनी की होती है।

ये भी पढ़ें – इस बार गर्मियों की छुट्टियों में घूमने जाएं ‘रानीखेत’, कम बजट में उठाएं उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य का लुफ़्त

डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस के लिए हैं ये विकल्प:

अगर आप डॉमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस (Domestic Travel Insurance) कराना चाहते हैं तो इसके लिए बाजार में कई विकल्प मौजूद है। बाजार में आपके लिए न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी की सुहाना सफर पॉलिसी, बजाज एलियांज की भारत भ्रमण पॉलिसी, फ्यूचर जेनराली की शुभ यात्रा पॉलिसी, टाटा एआईजी डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी आदि उपलब्ध हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये प्लान माइक्रो प्लान भी है और साथ ही महीने, 6 महीने और साल भर से भी ज्यादा लंबे समय के भी हैं। तो आप अपने अनुसार कोई भी प्लान चुन सकते हैं।

वहीं आपको ये भी बता दे इन पॉलिसियों में कई अलग-अलग कवर शामिल है। कुछ ट्रैवल के समय इमरजेंसी फैमिली ट्रैवल जैसा कवर है। यानि अगर आप अकेली हैं और लंबी समय के लिए आपको अस्पताल में भर्ती होना पड़े तो ट्रेवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) कंपनी आपसे मिलने आने वाले लोगों के आने जाने का किराया भी देगी। वही आपको ये भी बता दे कि अगर अस्पताल में भर्ती होने के कारण आपके होटल का किराया बेकार जा रहा है तो ऐसे में इंश्योरेंस कंपनी ही उसकी भरपाई करेगी।

ये भी पढ़ें – उत्तराखंड के ये 5 हिल स्टेशन हैं सबसे खूबसूरत, गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए परफेक्ट टूरिस्ट स्पॉट

ये भी पढ़ें – हर सीजन के लिए परफेक्ट हैं भारत के ये 5 हिल स्टेशन, बजट फ्रेंडली ट्रिप के साथ इंज्वाय कर सकते हैं वीकेंड

ये भी पढ़ें – गुड़गांव से बेहद कम दूरी पर स्थित हैं ये शानदार हिल स्टेशन, कम पैसों में प्लान कर सकते हैं वीकेंड ट्रिप

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular