Homeज्ञानकभी सोचा है एक कोने से क्यों कटा होता है SIM Card,...

कभी सोचा है एक कोने से क्यों कटा होता है SIM Card, जानिए इसके पीछे की वजह

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SIM Card: आज के आधुनिक दौर में मोबाइल फोन हर किसी की पहली जरूरत बन गया है, जिसकी वजह से बच्चे से लेकर युवा और बुजुर्ग हर कोई इस गैजेट का इस्तेमाल करना जानता है। लेकिन मोबाइल फोन को यूज करने के लिए उसमें सिम कार्ड (SIM Card) का होना बेहद जरूरी है, ताकि हम फोन कॉल कर सकें और जरूरत पड़ने पर मैसेज भेज सके।

ऐसे में भारत समेत दुनिया भर में अलग अलग सिम कार्ड कंपनियां मौजूद हैं, जो ग्राहक को अच्छा नेटवर्क देने का वादा करते हैं। लेकिन अगर आपने कभी सिम कार्ड को ध्यान से देखा होगा, तो उसमें एक साइड कट (Sim Card Design) लगा होता है। क्या आपने कभी जानने की कोशिश की है कि सिम कार्ड में वह कट क्यों होता है और उसे बनाने का मकसद क्या है।

Know why Sim Cards are cut from the corner

सिम कार्ड में क्यों होता है कट? Know why Sim Cards are cut from the corner

इससे पहले कि हम आपको यह बताए कि सिम कार्ड में कट (Sim Card Design) क्यों होता है, उससे पहले आप यह जान लेना बेहद जरूरी है कि शुरुआत समय में सिम कार्ड पर कट नहीं हुआ करता था। दरअसल जब मोबाइल फोन के लिए सिम कार्ड डिजाइन किए गए थे, तो उसका आकार बहुत ही नॉर्मल और चौकोर हुआ करता था।

लेकिन उस वजह से लोगों को यह समझने में दिक्कत होती थी कि सिम कार्ड (SIM Card) का सीधा और उल्टा हिस्सा कौन सा है, जबकि कई ग्राहकों को मोबाइल फोन में सिम कार्ड डालने और उसे निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ता था। 

फिर Sim Card के डिजाइन में बदलाव किया गया

ऐसे में जब सिम कार्ड बनाने वाली कंपनियों को इस समस्या के बारे में पता चला, तो उन्हें सिम कार्ड के डिजाइन (Sim Card Design) में बदलाव करने की जरूरत महसूस हुई। इसके बाद कंपनियों ने सिम कार्ड को एक कोने से कट कर दिया, जिसकी वजह से उसका डिजाइन काफी हद तक बदल गया था।

Know why Sim Cards are cut from the corner

इस कट वाले कोने की वजह से लोगों को मोबाइल फोन में सिम कार्ड लगाने और निकालने में आसानी होती थी, क्योंकि सिम कार्ड में कट लगाने की वजह से एक खांचे का निर्माण हो गया था। ऐसे में लोगों को सिम कार्ड यूज करने में सुविधा होती थी, जिसकी वजह से अन्य टेलीकॉम कंपनियों ने भी सिम कार्ड को नई कट वाले डिजाइन के साथ बेचना शुरू कर दिया।

इस तरह दुनिया भर में एक साइड कट वाले सिम कार्ड का प्रचलन शुरू हो गया, जिसकी वजह से लोगों को सिम कार्ड का उल्टा और सीधा साइड पहचानने में भी सुविधा होती थी। वर्तमान में मोबाइल फोन में मौजूद ट्रे का डिजाइन भी सिम कार्ड की तरह एक तरफ से कट वाला होता है, ताकि उसे देखकर ग्राहक सिम कार्ड को आसानी से लगा फिट कर सके।

ये भी पढ़ें – हरे रंग के कपड़े से क्यों ढकी जाती है निर्माणाधीन बिल्डिंग, जानिए इसके पीछे की वजह

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular