HomeIndiaReal Hero: कैंसर से पीड़ित 2 साल के बच्चे की सोनू सूद...

Real Hero: कैंसर से पीड़ित 2 साल के बच्चे की सोनू सूद ने की मदद, कहा-टिकट भेज रहा हूँ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की दमदार एक्टिंग के लाखों लोग फैन हैं, जो कई फिल्मो में काम कर चुके हैं। सोनू सूद ने कोरोना काल के दौरान लाखों की मदद की थी, जिसकी वजह से लोग उन्हें अपना मसीहा मानते हैं और जरूरत पड़ने पर उसने मदद की गुहार लगाते हैं।

ऐसे में झारखंड (Jharkhand) के दुमका (Dumka) जिले में स्थित भोगतानडीह गाँव में सोनाबाबू हेंब्रम (Sonababu Hembram) नामक एक 2 साल का बच्चा तीन महीने से कैंसर की बीमारी से पीड़ित है, जिसके इलाज के लिए उसके परिवार वालों के पास पैसे नहीं है। भोगतानडीह गाँव में आदिवासी समुदाय के लोग निवास करते हैं, जिन्होंने मदद के लिए सोनू सूद से गुहार लगाई है।

इलाज के लिए सोनू सूद से लगाई गुहार

सोनाबाबू के पिता गाय, भैंस और बकरी का पशुपालन करते हैं, लेकिन अपने बेटे का इलाज करवाने के लिए उन्होंने घर के साथ सारी निजी संपत्ति बेच दी है। सोनाबाबू का इलाज मुंबई में स्थित टाटा मेमोलियल अस्पताल (TMH) में होना है, लेकिन उसके परिजनों के पास इलाज के लिए पर्याप्त पैसे नहीं हैं। Read Also: एक शख्स के पास नहीं थे दोनों हाथ, Sonu Sood से मांगी मदद और मिल गई नई जिंदगी

ऐसे में मुकेश कुमार दास नामक एक शख्स ने ट्वीटर पर सोनू सूद को टैग करके सोनाबाबू के इलाज के लिए मदद करने की गुहार लगाई, ताकि उस छोटे से बच्चे की जान बचाई जा सके। ऐसे में सोनू सूद तुरंत सोनाबाबू की मदद के लिए आगे आए और उसके परिजनों को मुंबई का टिकट भेज दी, ताकि सोनाबाबू का इलाज किया जा सके।

सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि टिकट भेज रहा हूँ, दुआ कीजिए कि सोनाबाबू जल्द स्वस्थ हो जाए। आपको बता दें कि सोनू सूद से पहले आदिवासी क्रांति सेना के सदस्य भी सोनाबाबू के इलाज के उसके परिवार की मदद कर चुके हैं, जिसके तहत सोनाबाबू को दुमका से लेकर रांची और दिल्ली ले गए थे।

Read Also: पटना नगर निगम ने चलाया था बुलडोजर, सोनू सूद ने वापस दिलवाया ग्रेजुएट चायवाली का स्टॉल

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular