Homeप्रेरणाएक शख्स के पास नहीं थे दोनों हाथ, Sonu Sood से मांगी...

एक शख्स के पास नहीं थे दोनों हाथ, Sonu Sood से मांगी मदद और मिल गई नई जिंदगी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत में कोरोना काल के दौरान कई लोगों ने गरीब व जरूरमंदों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया था, जिन्हें मुश्किल वक्त का मसीहा कहना गलत नहीं होगा। उन्हीं रील लाइफ हीरोज़ में एक नाम सोनू सूद (Sonu Sood) का भी है, जो पेशे से एक्टर हैं और उन्होंने पर्दे पर ज्यादातर विलेन का किरदार निभाया है।

लेकिन सोनू सूद (Sonu Sood) ने कोरोना काल के दौरान अपनी दरियादिली से हर किसी का दिल जीत लिया था, जिन्होंने सैकड़ों लोगों को न सिर्फ खाना खिलाया बल्कि उन्हें उनके घरों तक पहुँचाने की जिम्मेदारी भी उठाई थी। ऐसे में जब एक व्यक्ति ने सोनू सूद से मदद मांगते हुए नकली हाथ लगवाने के लिए कहा, तो सोनू सूद ने बिना कोई देरी करते हुए उस व्यक्ति को नई जिंदगी दे दी।

सोनू सूद ने शख्स को दिए कृत्रिम हाथ

गरीब और जरूरदमंद लोगों के मसीहा कहलाने वाले सोनू सूद (Sonu Sood) एक बार फिर सुर्खियों में हैं, जिन्होंने इस बार एक व्यक्ति को कृत्रिम हाथ देकर नेकी का काम किया है। दरअसल राजू अली नामक एक व्यक्ति के दोनों हाथ नहीं है, जिसकी वजह से सोनू सूद ने उन्हें नकली हाथ लगवाने में मदद की है।

सोनू सूद से मदद मांगने के लिए विनय सक्सेना नामक एक व्यक्ति ने ट्वीटर पर राजू अली की एक तस्वीर शेयर की थी और कैप्शन में लिखा था कि सोनू भाई राजू के पास हाथ नहीं हैं, आप ही उन्हें नई जिंदगी दे सकते हैं। भारत की आखिरी उम्मीद सोनू सूद।

सोनू सूद (Sonu Sood) ने विनय सक्सेना के इस ट्वीट को देखते ही उसने संपर्क किया और राजू अली को कृत्रिम हाथ देने में मदद की, जिसके बाद सोनू सूद ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर राजू की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि किसने कहा कि अली के पास हाथ नहीं हैं।

इस तस्वीर में राजू अली के कृत्रिम हाथों को देखा जा सकता है, जिन्हें सोनू सूद (Sonu Sood) ने एक नई जिंदगी दी है। सोनू सूद के इस काम से उनके फैंस काफी ज्यादा खुश हैं, जबकि सोशल मीडिया पर उनकी नेकी की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। यही वजह है कि सोनू सूद को रियल लाइफ हीरो कहा जाता है, जो कभी भी जरूरतमंद लोगों को निराश नहीं करते हैं।

इसे भी पढ़ें –

गरीब बच्चों को पढ़ाने के लिए डंडे के सहारे रोज 20 KM साइकिल चलाते हैं दिव्यांग शिक्षक, फीस भी नहीं लेते हैं

बचपन में बकरियां चराई, 5 बार फेल हुए, इसके बावजूद भी नहीं मानी हार और बन गए IAS ऑफिसर

70 साल की उम्र में शख्स ने सिविल इंजीनियरिंग एग्जाम में किया टॉप, हासिल किए 94.88 प्रतिशत अंक

42 साल की माँ और 24 साल के बेटे ने एक साथ पास की PSC परीक्षा, लोगों के लिए बने मिसाल

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular