बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की दमदार एक्टिंग के लाखों लोग फैन हैं, जो कई फिल्मो में काम कर चुके हैं। सोनू सूद ने कोरोना काल के दौरान लाखों की मदद की थी, जिसकी वजह से लोग उन्हें अपना मसीहा मानते हैं और जरूरत पड़ने पर उसने मदद की गुहार लगाते हैं।
ऐसे में झारखंड (Jharkhand) के दुमका (Dumka) जिले में स्थित भोगतानडीह गाँव में सोनाबाबू हेंब्रम (Sonababu Hembram) नामक एक 2 साल का बच्चा तीन महीने से कैंसर की बीमारी से पीड़ित है, जिसके इलाज के लिए उसके परिवार वालों के पास पैसे नहीं है। भोगतानडीह गाँव में आदिवासी समुदाय के लोग निवास करते हैं, जिन्होंने मदद के लिए सोनू सूद से गुहार लगाई है।
इलाज के लिए सोनू सूद से लगाई गुहार
सोनाबाबू के पिता गाय, भैंस और बकरी का पशुपालन करते हैं, लेकिन अपने बेटे का इलाज करवाने के लिए उन्होंने घर के साथ सारी निजी संपत्ति बेच दी है। सोनाबाबू का इलाज मुंबई में स्थित टाटा मेमोलियल अस्पताल (TMH) में होना है, लेकिन उसके परिजनों के पास इलाज के लिए पर्याप्त पैसे नहीं हैं। Read Also: एक शख्स के पास नहीं थे दोनों हाथ, Sonu Sood से मांगी मदद और मिल गई नई जिंदगी
ऐसे में मुकेश कुमार दास नामक एक शख्स ने ट्वीटर पर सोनू सूद को टैग करके सोनाबाबू के इलाज के लिए मदद करने की गुहार लगाई, ताकि उस छोटे से बच्चे की जान बचाई जा सके। ऐसे में सोनू सूद तुरंत सोनाबाबू की मदद के लिए आगे आए और उसके परिजनों को मुंबई का टिकट भेज दी, ताकि सोनाबाबू का इलाज किया जा सके।
टिकट भेज रहा हूं 🇮🇳🙏
— sonu sood (@SonuSood) December 7, 2022
दुआ कीजिये सोनाबाबु जल्द स्वस्थ हो जाए। https://t.co/nf7WtXczyt
सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि टिकट भेज रहा हूँ, दुआ कीजिए कि सोनाबाबू जल्द स्वस्थ हो जाए। आपको बता दें कि सोनू सूद से पहले आदिवासी क्रांति सेना के सदस्य भी सोनाबाबू के इलाज के उसके परिवार की मदद कर चुके हैं, जिसके तहत सोनाबाबू को दुमका से लेकर रांची और दिल्ली ले गए थे।
Read Also: पटना नगर निगम ने चलाया था बुलडोजर, सोनू सूद ने वापस दिलवाया ग्रेजुएट चायवाली का स्टॉल