Homeबिज़नेस40 हजार रुपए के निवेश से शुरू करें खिलौनों का बिजनेस, हर...

40 हजार रुपए के निवेश से शुरू करें खिलौनों का बिजनेस, हर महीने होगी 50 हजार से ज्यादा की कमाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Soft Toys Making Business: आज के आधुनिक दौर में ज्यादातर लोग बिजनेस करना चाहते हैं, क्योंकि इसमें कम समय में ज्यादा पैसा और मुनाफा कमाया जा सकता है। ऐसे में अगर आप भी कम लागत के साथ नया स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं, तो आपको टॉय इंडस्ट्री यानी खिलौने के उद्योग में निवेश करना चाहिए।

खिलौने से जुड़े व्यापार के लिए सरकार की तरफ से भी बढ़ावा दिया जा रहा है, जबकि भारत में सॉफ्ट टॉयज़ का बाज़ार भी काफी बड़ा है। ऐसे में आप महज 40 हजार रुपए का निवेश करके हर महीने कम से कम 50 से 60 हजार रुपए की कमाई कर सकते हैं, तो आइए विस्तार से जानते हैं इस बिजनेस के बारे में।

सॉफ्ट टॉयज का बिजनेस | Soft Toys Making Business

किसी भी बिजनेस की शुरुआत करने से पहले एक बार बाज़ार में घूमकर जरूरी जानकारी इकट्ठा कर लेनी चाहिए, जिससे निवेश और मुनाफे सम्बंधी समझ पैदा हो जाती है। ऐसे में सॉफ्ट टॉयज का व्यापार शुरू करने स पहले आपको बाज़ार में अच्छी तरह से रिसर्च करनी होगी, जिसके बाद आपको निवेश, मुनाफे और घाटे से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी और आपको यह भी पता चल जाएगा कि मार्केट में किस तरह के खिलौने सबसे ज्यादा बिकते हैं। इसे भी पढ़ें – महज 5 हजार रुपए का निवेश करके घर में खोलें पोस्ट ऑफिस, हर महीने होगी मोटी कमाई

ऐसे में अगर आप टेडी बीयर बनाने का काम शुरू करते हैं, तो इसके लिए आपको कम से कम 40 हजार रुपए का निवेश करने की जरूरत पड़ेगी। भारतीय बाज़ार में छोटे से लेकर बड़े हर प्रकार के टेडी बीयर की मांग काफी ज्यादा है, जिन्हें लागत मूल्य से दोगुना कीमत पर बेचा जाता है।

हर महीने होगी 50 हजार रुपए की कमाई

इस व्यापार में 40 हजार रुपए का निवेश करके आप दो मशीनें खरीद सकते हैं, जबकि बाकी के पैसों से टेडी बीयर बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाला कच्चा माला खरीदा जाएगा। टेडी बीयर बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली दो मशीनों में से एक-एक मशीन कपड़े काटने के काम आती है, जबकि दूसरी मशीन की जरूरत सिलाई के लिए पड़ती है।

बाजार में कपड़ा काटने वाली मशीन की कीमत 4 हजार रुपए से शुरू होती है, जबकि सिलाई मशीन की कीमत लगभग 10 हजार रुपए के आसपास होती है। वहीं कच्चा माला 15 हजार रुपए में आ जाता है, जबकि अन्य छोटी मोटी चीजों के लिए 10 हजार रुपए खर्च होते हैं।

इस तरह 40 हजार रुपए का सामान खरीद कर लगभग 100 टेडी बीयर तैयार किए जा सकते हैं, जबकि बाज़ार में एक टेडी बीयर की कीमत 400 से 500 रुपए के आसपास होती है। ऐसे में अगर आप पूरे महीने सामान्य आकार के 100 टेडी बीयर भी तैयार करते हैं, तो उन्हें बाज़ार में बेचकर 50 हजार रुपए की कमाई की जा सकती है। इसे भी पढ़ें – कम लागत में शुरू करें पिंजरे में मछली पालन का व्यापार, सालाना होगी लाखों रुपए की कमाई

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular