Homeबिज़नेसकम लागत में शुरू करें पिंजरे में मछली पालन का व्यापार, सालाना...

कम लागत में शुरू करें पिंजरे में मछली पालन का व्यापार, सालाना होगी लाखों रुपए की कमाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Fish Farming Tips: मछली पालन एक बहुत ही अच्छा व्यापार है, जिसके दम पर गाँव कस्बों में रहने वाले लोग खूब मुनाफा कमाते हैं। इतना ही नहीं मछली पालन करने वाले लोगों को पीएम मत्स्य संपदा योजना के तहत मदद भी दी जाती है, जिसके जरिए किसानों को मछली पाने पर सब्सिडी मिलती है।

ऐसे में अगर आप भी घर बैठे मछली पालन का व्यापार शुरू कर सकते हैं, जिसका देश भर में साल भर काम जारी रहता है। इतना ही नहीं शहरों में मछली की मांग भी काफी ज्यादा रहती है, जबकि उसका इस्तेमाल करके विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट्स भी तैयार किए जाते हैं।

Cage Fish Farming Business

पिंजरे में मछली पालन की तकनीक

भारत में जैसे-जैसे अलग अलग व्यवसाय तेजी से फल फूल रहे हैं, वैसे-वैसे उन व्यापारों को शुरू करने का तरीका भी बदलता जा रहा है। यही वजह है कि इन दिनों पिंजरे में मछली पालन संभव है, जिसके लिए आपको अलग से तालाब या फिश टैंक तैयार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और अतिरिक्त खर्च भी बचेगा। इसे भी पढ़ें – घर बैठे कमा सकते हैं लाखों रुपए, जानें देसी मुर्गी पालन व्यवसाय से जुड़े अनेक फायदें

पिंजरे में मछली पालन करने की तकनीक को केज फिशिंग या फिनफिश प्रोडक्शन कहा जाता है, जबकि कई लोग इसे मेरीकल्चर के नाम से भी जानते हैं। मछली पालन करने वाले लोगों को कहना है कि पिंजरे में तालाब के मुकाबले काफी तेजी से मछलियों का विकास होता है, जिससे ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है।

ऐसे में केज फिशिंग करने के लिए अलग-अलग प्रजाति की मछली के लिए अलग पिंजरा बनाया जाता है, जिसकी लंबाई और चौड़ाई सामान्य रखनी होती है। इसके बाद पिंजरे में मछलियों के लिए बीज डालकर चारों तरफ से-सी वीड्स लगा दीजिए, जबकि पिंजरे की गहराई कम से कम 5 मीटर या उससे ज्यादा होनी चाहिए।

कम खर्च में ज्यादा मुनाफा

केज फिशिंग करने के कई फायदे हैं, जिसमें बड़ा जलस्त्रोत तैयार करने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसकी वजह से जगह, समय और पैसों की बचत होती है, जबकि तालाब के मुकाबले पिंजरे में मछलियाँ ज्यादा स्वस्थ और सुरक्षित भी रहती हैं। इसके अलावा पिंजरे में मछली पालन करने से मछलियों के बीमार पड़ने या उनके चोरी होने का खतरा भी न के बराबर होता है।

केज फिशिंग करने से आप सिर्फ मछलियों का ही व्यापार नहीं कर सकते हैं, बल्कि पिंजरे में इस्तेमाल होने वाले-सी वीड्स को भी बाज़ार में बेचाकर मुनाफा कमाया जा सकता है। इस तरह से-सी वीड्स की बाज़ार में काफी ज्यादा मांग रहती हैं, जिन्हें अच्छी कीमतों पर बेचा जा सकता है। ऐसे में आप केज फिशिंग करके कम लागत में डबल मुनाफा कमा सकते हैं, जिसमें नुकसान होने के चांस न के बराबर होते हैं। इसे भी पढ़ें – नौकरी की टेंशन ख़त्म, घर से शुरू करें मसाला मेकिंग का बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular