Homeबिज़नेसPetrol- Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए...

Petrol- Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए दाम, देखें क्या है आपके शहर में भाव

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Petrol- Diesel Price Today February 2024: सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार के लिए पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें जारी कर दी हैं। पिछले कुछ समय से स्थिर चल रहे तेल भावों के सिलसिले में आज भी देश के घरेलू बाजारों में तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बता दें कि सरकारी तेल कंपनियां हर सुबह 6 बजे घरेलू बाजारों के लिए पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी करती हैं। यही वजह है कि पेट्रोल और डीजल को लेकर रोजाना ताजा अपडेट जारी होते हैं।

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के आज के दाम (11 फरवरी 2024)

  • दिल्ली: पेट्रोल ₹96.72 प्रति लीटर, डीजल ₹89.62 प्रति लीटर
  • मुंबई: पेट्रोल ₹106.31 प्रति लीटर, डीजल ₹94.27 प्रति लीटर
  • कोलकाता: पेट्रोल ₹106.03 प्रति लीटर, डीजल ₹92.76 प्रति लीटर
  • चेन्नई: पेट्रोल ₹102.63 प्रति लीटर, डीजल ₹94.24 प्रति लीटर

देश के अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव

  • नोएडा: पेट्रोल ₹96.79 प्रति लीटर, डीजल ₹89.96 प्रति लीटर
  • गुरुग्राम: पेट्रोल ₹97.18 प्रति लीटर, डीजल ₹90.05 प्रति लीटर
  • बेंगलुरु: पेट्रोल ₹101.94 प्रति लीटर, डीजल ₹87.89 प्रति लीटर
  • चंडीगढ़: पेट्रोल ₹96.20 प्रति लीटर, डीजल ₹84.26 प्रति लीटर
  • हैदराबाद: पेट्रोल ₹109.66 प्रति लीटर, डीजल ₹97.82 प्रति लीटर
  • जयपुर: पेट्रोल ₹108.48 प्रति लीटर, डीजल ₹93.72 प्रति लीटर
  • पटना: पेट्रोल ₹107.24 प्रति लीटर, डीजल ₹94.04 प्रति लीटर
  • लखनऊ: पेट्रोल ₹96.57 प्रति लीटर, डीजल ₹89.76 प्रति लीटर

अपने फोन पर पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें चेक करें

आप अपने फोन पर भी पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें चेक कर सकते हैं। आपको अपने फोन से RSP डीलर कोड ऑफ पेट्रोल पंप टाइप करके 92249 92249 नंबर पर भेजना होगा।

उदाहरण के लिए, दिल्ली के लिए, RSP 102072 टाइप करके 92249 92249 नंबर पर भेजें। इस मैसेज को भेजने के तुरंत बाद, आपके फोन पर पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतों का मैसेज आ जाएगा।

Read Also: जोमैटो के शेयरों में तूफान, एक साल में 200% से अधिक उछाल, भाव 205 रुपये तक पहुंचने का अनुमान

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular