Homeज्ञानSafety From Snakes: घर के अंदर नहीं घुसेगा सांप, इन आसान से...

Safety From Snakes: घर के अंदर नहीं घुसेगा सांप, इन आसान से टिप्स को जरूर करें फॉलो

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Safety From Snakes: भारत समेत पूरी दुनिया में सांप की विभिन्न प्रजातियाँ पाई जाती हैं, जिनमें से कुछ सांप बहुत ही जहरीले और खतरनाक होते हैं। ऐसे में हर साल सैकड़ों लोगों की मौत सांप के काटने की वजह से हो जाती है, अगर अकेले भारत की जाए तो यहाँ सालाना 81 हजार से लेकर 1 लाख 38 हजार लोग सांप के काटने की वजह से मर जाते हैं।

ऐसे में यह बहुत जरूरी हो जाता है कि हर किसी को सांप को घर या गार्डन में आने से रोकने का उपाय आना चाहिए, इसके साथ ही अगर कभी सांप से आमना सामना हो जाए तो उसे भगाने का तरीका भी पता होना चाहिए। इसलिए आज हम आपको सांप को घर से बाहर भगाने के कुछ आसान से उपाय बताने जा रहे हैं।

King Cobra

ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल

बरसात के मौसम में अक्सर सांप के घर के अंदर घुसने की खबरें सामने आती रहती हैं, ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि सांप आपके घर के अंदर न आए तो इसके लिए ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल करें। ब्लीचिंग पाउडर को घर के बाहर दरवाजे, खिड़की और गार्डन के आसपास छिड़क दें, जिसकी तेज गंध की वजह से सांप घर के अंदर प्रवेश नहीं कर पाता है। इसे भी पढ़ें – ये हैं भारत में पाए जाने वाले 5 सबसे जहरीले सांप, जिनके काटने पर हो जाती है इंसान की मौत

चूहों को घर से रखें दूर

यह तो हम सभी जानते हैं कि सांप एक मांसाहारी जीव है, जिसके भोजन में चूहा मुख्य रूप से शामिल होता है। ऐसे में अगर आपके घर के आसपास चूहे रहते हैं, तो ज्यादा संभावना है कि सांप उसका शिकार करने के लिए घर के अंदर प्रवेश कर सकता है।

ऐसे में सांप से बचने के लिए चूहों को घर से दूर रखना चाहिए और घर की समय-समय पर साफ सफाई करते रहना चाहिए, ताकि चूहे पनपन न सके। इसके साथ ही घर में लहसुन, प्याज, पेपरमिंट और लौंग के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए, जिनकी तेज गंध से चूहे घर के अंदर नहीं आते हैं।

घास की समय-समय पर छटाई

अगर आपके घर के बाहर या छत पर गार्डन एरिया मौजूद है, तो वहाँ उगने वाली घास को समय-समय पर छांटते रहना चाहिए। दरअसल गार्डन में बढ़ी हुई घास के बीच सांप आसानी से छिप जाता है, जबकि अपना बिल भी बना लेता है। इसलिए सांप से बचने के लिए गार्डन की घास को समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए।

लेमनग्रास से दूर रहेगा सांप

अगर आप अपने घर के बाहर गार्डन या गमले में लेमनग्रास उगाते हैं, तो इससे सांप घर के अंदर आसानी से प्रवेश नहीं कर पाएगा। दरअसल लेमनग्रास की गंध काफी तेज होती है, जिसे सांप बर्दाश्त नहीं कर पाता है और वहाँ से तुरंत दूर भाग जाता है।

इस प्रकार छोटे-छोटे घरेलू उपाय अपना कर आप सांप को घर के अंदर या गार्डन में घुसने से रोक सकते हैं, जिससे आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा भी होगी। इसके साथ ही आप सांप से बचने के लिए मार्केट में मिलने वाले तेज गंध वाले स्प्रे प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, हालांकि उनकी कीमत थोड़ी ज्यादा होती है। इसे भी पढ़ें – बिटिया के लिए बेंगलुरू से मंगवाया था सामान, कूरियर बॉक्स खोला तो सामान के बजाय अंदर निकला कोबरा सांप

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular