HomeIndiaनोएडा के व्यापारी को खुदाई में मिला बेशकीमती हीरा, अब गरीबों की...

नोएडा के व्यापारी को खुदाई में मिला बेशकीमती हीरा, अब गरीबों की करेंगे मदद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कहते हैं कि वक्त से पहले और किस्मत से ज्यादा किसी को नहीं मिलता है और जब किसी व्यक्ति की किस्मत चमकती है, तो उसकी पूरी जिंदगी ही बदल जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ उत्तर प्रदेश के नोएडा में रहने वाले एक व्यापारी के साथ, जिन्हें खुदाई के दौरान एक कीमती हीरा मिल गया।

हालांकि जिस व्यापारी को यह बेशकीमती हीरा मिला है, वह इसे अपने लिए नहीं बल्कि गरीबों के लिए इस्तेमाल करेंगे। व्यापारी का कहना है कि वह हीरे की नीलामी से प्राप्त होने वाले पैसों को गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए दान कर देंगे, ताकि उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की जा सके।

Noida person got 40 lakh diamond

व्यापारी को मिला कीमती हीरा

हम जिस व्यापारी की बात कर रहे हैं उनका नाम मीना राणा प्रताप है, जो नोएडा के सेक्टर 48 में मटेरियल सप्लायर का काम करते हैं। मीना ने मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में स्थित सिरस्वाहा के भरका खदान एरिया में पट्टे पर हीरे की खदान लगाई है, जहाँ उन्हें खुदाई के दौरान जेम्स क्वालिटी वाले एक हीरे का टुकड़ा मिला है। इसे भी पढ़ें – जिले की पहली महिला इलेक्ट्रीशियन बनी सीता देवी, इस काम में पुरुषों को देती हैं कड़ी टक्कर

यह हीरा 9.64 कैरेट का है, जबकि इसकी कीमत 40 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है। यह पहली बार नहीं है कि मीना प्रताप को हीरा मिला है, बल्कि उन्हें पन्ना की हीरा खदान से समय-समय पर कई छोटे छोट हीरे भी मिलते रहे हैं। हालांकि उन्हें इतने बड़े आकार का हीरा पहली बार मिला है, जिसे प्राप्त करके मीना प्रताप काफी ज्यादा खुश हैं।

हीरे के पैसों को दान करेंगे मीना प्रताप

मीना प्रताप हीरे को परखने जानकारों के पास भी गए थे, जहाँ पहुँचकर उन्हें पता चला कि यह एक बेशकीमती हीरा है। ऐसे में मीना प्रताप ने उस हीरे को हीरा कार्यालय में नीलामी के लिए जमा करवा दिया है, जहाँ कुछ समय बाद हीरे की नीलामी के जरिए मीना को अच्छी खासी कीमत प्राप्त होगी।

आपको बता दें कि मीना प्रताप हीरे को बेचकर मिलने वाले रुपयों को अपने ऐशो आराम के लिए इस्तेमाल नहीं करने वाले हैं, बल्कि वह सारा पैसा गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए दान कर देंगे। मीना चाहते हैं कि इन पैसों का इस्तेमाल गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा व स्वास्थ्य देने के लिए किया जाए, क्योंकि वह बच्चे ही हमारे देश का उज्ज्वल भविष्य हैं। इसे भी पढ़ें – ऑनलाइन ऑर्डर किया था लैपटॉप, बॉक्स के अंदर निकला घड़ी साबुन

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular