Bihar News : बिहार में 4 जुलाई को श्रावणी मेले (Shravani Mela 2023) की शुरुआत होने वाली है, जिसे लेकर राज्य सरकार और परिवहन निगम ने कमर कस ली है। इस मेले का आयोजन देवघर (Devghar) में किया जाएगा, जहाँ तक पहुँचने के लिए श्रद्धालुओं को बस से सफर करना होगा। ऐसे में भागलपुर (Bhagalpur) और सुल्तानगंज (Sultanganj) से देवघर (Devghar) के लिए डायरेक्ट बस सर्विस शुरू की गई है।
इस रूट पर रोजाना 5 बसों का संचालन किया जाएगा, जिसके तहत पहली बस सुबह 6 बजे चलेगी। इन 5 बसों में से 2 बस भागलपुर और 3 बस सुलतानगंज से चलाई जाएगी, जिन्हें मेले का परमिट प्राप्त होगा और इन बसों से सफर करने वाले यात्रियों को मेले में पहुँचने में आसानी होगी।
ऐसे में भागलपुर से देवघर तक की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए प्रति व्यक्ति 186 रुपए किराया निर्धारित किया गया है, जबकि सुलतानगंज से देवघर आने वाले यात्रियों को 157 रुपए प्रति व्यक्ति किराया देना होगा। यह बसें भागलपुर से होते हुए सुलतानगंज, असरगंज, तारापुर, संग्रामपुर, कटोरिया और चानन क्रॉस करने के बाद देवघर पहुँचेगी, जहाँ श्रावणी मेले का आयोजन किया जा रहा है।
Read Also: बिहार जाने वाले लोगों के लिए Railway चलाएगी 5 स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइम-टेबल और रूट