Homeटेक & ऑटोरिवॉल्ट मोटर्स ने लॉन्च की नई इलेक्ट्रिक बाइक RV400 BRZ, 1.38 लाख...

रिवॉल्ट मोटर्स ने लॉन्च की नई इलेक्ट्रिक बाइक RV400 BRZ, 1.38 लाख रुपये कीमत में करेगी 150 किमी तक का सफर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RV400 BRZ Electric Bike: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों का धूम मचा है, और अब रिवॉल्ट मोटर्स ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक RV400 BRZ को लॉन्च कर दिया है! इसकी शुरूआती कीमत 1.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और आप आज ही बाइक को कंपनी की वेबसाइट या शोरूम पर जाकर बुक करा सकते हैं।

RV400 BRZ देखने में बिल्कुल RV400 जैसी ही लगती है, और इनके ज्यादातर फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस भी एक जैसे ही हैं। दोनों ही बाइक्स में 3.24kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक लगा है, जो इको मोड में 150 किलोमीटर, नॉर्मल मोड में 100 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड में 80 किलोमीटर तक चलने का दावा करती है। फुल चार्ज होने में 4 घंटे 30 मिनट लगते हैं, जबकि 0 से 75% चार्ज होने में सिर्फ 3 घंटे का समय लगता है।

RV400 BRZ में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं, जैसे कि डिजिटल डैशबोर्ड, पूरी तरह LED लाइटिंग, USD फोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन। बाइक पांच अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है, जिनमें से तीन नए रंग हैं – लूनर ग्रीन, पैसिफिक ब्लू और डार्क सिल्वर।

RV400 BRZ की टक्कर ओबेन रोहर (1.50 लाख रुपये, एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) और टॉर्क क्रेटोस आर (1.87 लाख रुपये, एक्स-शोरूम, दिल्ली) जैसी बाइक्स से होगी।

रतनइंडिया एंटरप्राइजेज लिमिटेड की बिजनेस चेयरपर्सन, श्रीमती अंजलि रतन ने कहा, “RV400 BRZ के साथ, हम एक ऐसी बाइक पेश कर रहे हैं जो स्टाइल और आसानी का शानदार मिश्रण है। यह बेहतरीन राइडिंग अनुभव देती है और इसकी कीमत भी किफायती है। BRZ को आधुनिक राइडर्स की जरूरतों और पसंद को ध्यान में रखकर बनाया गया है।”

Read Also: 2024 में 7-सीटर प्रीमियम एसयूवी का जलवा, आने वाले हैं ये 4 धांसू मॉडल

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular