Homeस्पोर्ट्सक्रिकेट में नया नियम: 100 मीटर से अधिक लंबे छक्के के लिए...

क्रिकेट में नया नियम: 100 मीटर से अधिक लंबे छक्के के लिए 12 रन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने फिर से यह बात कही है कि अगर कोई बल्लेबाज 100 मीटर या उससे ज्यादा लंबा छक्का मारता है, तो उसे 6 से ज्यादा रन दिए जाने चाहिए। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी ऐसा ही कहा है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट को और रोचक बनाने के लिए आईसीसी को इस तरह का नियम बनाना चाहिए कि अगर कोई बल्लेबाज 100 मीटर का छक्का मारता है, तो उसे 10 रन दिए जाएं। अब पीटरसन ने भी ऐसा ही कहा है और कहा है कि उस बल्लेबाज को 12 रन दिए जाने चाहिए।

क्रिकेट में आए दिन नए-नए नियम लागू हो रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तो नहीं, लेकिन लीग क्रिकेट में नए-नए नियमों ने इस खेल को और रोचक बना दिया है। इसी कड़ी में पीटरसन ने एक एक्स पोस्ट में लिखा है कि वह नियम आने वाला है, जब बल्लेबाज को 100 मीटर के छक्के के लिए 12 रन मिलेंगे। उन्होंने लिखा है, “2 साल पहले मैंने कमेंट्री में कहा था कि मुझे लगता है कि अगर कोई बल्लेबाज 100 मीटर से अधिक लंबा छक्का मारता है, तो उसे 12 रन दिए जाने चाहिए। वह नियम अब आने वाला है।” हालांकि, अभी तक किसी भी क्रिकेट बॉडी ने ऐसा कुछ नहीं किया है।

वैसे तो आमतौर पर टी20 क्रिकेट में ही 100 मीटर लंबा छक्का देखने को मिलता है। हालांकि, ऐसा भी नहीं है कि इतने लंबे छक्के रोज लगते हों। आईपीएल जैसी लीग में भी बमुश्किल एक दर्जन छक्के ही पूरे सीजन में 100 मीटर या उससे ज्यादा लंबे होते होंगे। लेकिन उन छक्कों और उस तरह की छवि के बल्लेबाजों को प्रोत्साहित करने के लिए अगर 12 रन दिए जाएं तो यह गलत नहीं होगा। क्योंकि अब हर बड़े मैच में हमें छक्के की दूरी का पता चल जाता है, क्योंकि टेक्नोलॉजी बहुत आगे बढ़ गई है। पहले के समय में ऐसा नहीं हो सकता था, लेकिन अब इस तरह के नियम संभव हैं।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular