Homeटेक & ऑटो2024 में 7-सीटर प्रीमियम एसयूवी का जलवा, आने वाले हैं ये 4...

2024 में 7-सीटर प्रीमियम एसयूवी का जलवा, आने वाले हैं ये 4 धांसू मॉडल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Upcoming Premium 7 Seater SUVs: आने वाले दो-तीन साल में भारत में बड़ी गाड़ियों, यानी कि सात सीट वाली एसयूवी और एमपीवी, के लिए कई नए मॉडल्स आने वाले हैं। आज मैं आपको उन्हीं कुछ शानदार एसयूवी के बारे में बताऊंगा जो इस साल ही लॉन्च होने वाली हैं:

1- MG Gloster फेसलिफ्ट:

MG Gloster अभी कंपनी की सबसे बड़ी एसयूवी है और इसका सीधा मुकाबला Toyota Fortuner से है। इस साल इसकी आउटडेटेड डिज़ाइन को बदलकर ज़्यादा आकर्षक बनाया जाएगा, साथ ही साथ अंदर से भी कई बदलाव होंगे।

2- नई Skoda Kodiaq:

दुनिया में अक्टूबर 2023 में दिखाई गई नई Skoda Kodiaq इस साल भारत में भी आएगी। ये पिछले वाले से ज़्यादा बड़ी और आधुनिक है, इसके डिज़ाइन और फीचर्स में बहुत सुधार हुआ है। ये पहली बार पेट्रोल-इलेक्ट्रिक (PHEV) वर्ज़न के साथ आएगी, हालांकि भारत में शायद पहले वाला ही 2.0L पेट्रोल इंजन मिले।

3- Toyota Fortuner Mild Hybrid:

Toyota अपनी गाड़ी Fortuner में अब एक नया हल्का हाइब्रिड इंजन देगी, जैसा कि हाल ही में Hilux में मिला है। ये इंजन ज़्यादा माइलेज और कम प्रदूषण देगा, लेकिन बाकी कोई बड़ा बदलाव Fortuner में नहीं होगा।

4- Kia EV9:

आने वाले महीनों में Kia अपनी MPV Carnival का नया मॉडल लाएगी, साथ ही साथ कंपनी की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक एसयूवी, EV9, भी 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में आएगी। इस EV9 की रेंज बहुत ज़्यादा, 541 किलोमीटर तक, बताई जा रही है और इसके अंदर की सजावट भी काफी शानदार होगी।

Read Also: 2024 के बजाज पल्सर N150 और N160 में आ रहा है ये खास फीचर

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular