Homeटेक & ऑटोGoogle ला रहा AI पावर वाला Android Auto, ड्राइविंग होगी और भी...

Google ला रहा AI पावर वाला Android Auto, ड्राइविंग होगी और भी सुरक्षित

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अच्छी खबर! गूगल ने अपने कार ऐप, एंड्रॉइड ऑटो, में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) लाने का ऐलान किया है. इससे ड्राइवरों को स्क्रीन पर कम समय बिताना होगा और सड़क पर ज़्यादा ध्यान दे पाएंगे. ये नया फीचर इस साल के अंत तक आने वाला है.

इस नए AI के सबसे ज़बरदस्त कामों में से एक है लंबे मैसेज और चैट को छोटा करके सुनाना. अब आप गाड़ी चलाते हुए भी छोटा वर्ज़न सुन सकते हैं. साथ ही, AI आपके लिए जवाब भी सुझाएगा. उदाहरण के लिए, अगर आप ड्राइविंग करते हुए हैं और आपका दोस्त वॉट्सऐप पर पूछता है कि आप कब पहुंचेंगे, तो AI आपके Google Maps रूट के हिसाब से उन्हें अनुमानित समय बता देगा.

अब आप किसी के द्वारा शेयर किए गए लोकेशन पर एक टैप में पहुंच पाएंगे, उसे Google Maps में हाथ से डालने की ज़रूरत नहीं होगी. गूगल ने ये भी बताया है कि एंड्रॉइड ऑटो अब आपके फोन के डिज़ाइन को कार के डैशबोर्ड डिस्प्ले पर भी दिखाएगा. यानी आपके फोन का आइकॉन स्टाइल और वॉलपेपर भी आपकी कार में दिखेंगे!

एंड्रॉइड ऑटो बहुत से ड्राइवरों का पसंदीदा ऐप है. इससे उन्हें गूगल की सेवाओं का इस्तेमाल करने और कार कंपनियों के अपने इंफोटेनमेंट सिस्टम से बचने में मदद मिलती है. स्पॉटिफाई और गूगल मैप्स जैसे ऐप्स तो ज़रूर अच्छे हैं, लेकिन इस पूरे पैकेज का सबसे स्मार्ट हिस्सा है गूगल असिस्टेंट वॉयस कमांड.

तो कुल मिलाकर, AI के साथ एंड्रॉइड ऑटो ड्राइविंग को ज़्यादा सुरक्षित और आसान बना देगा. अब कम स्क्रीन टाइम, ज़्यादा सड़क ध्यान, और मज़ेदार ड्राइविंग अनुभव!

Read Also: रिवॉल्ट मोटर्स ने लॉन्च की नई इलेक्ट्रिक बाइक RV400 BRZ, 1.38 लाख रुपये कीमत में करेगी 150 किमी तक का सफर

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular