Homeटेक & ऑटोरॉयल एनफील्ड की धांसू Scrambler 650 अगले साल होगी लॉन्च, कीमत 3.5...

रॉयल एनफील्ड की धांसू Scrambler 650 अगले साल होगी लॉन्च, कीमत 3.5 लाख से शुरू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Royal Enfield’s amazing Scrambler 650: रॉयल एनफील्ड अगले साल के शुरुआत में अपनी एक और धांसू बाइक Royal Enfield Scrambler 650 पेश करने की तैयारी में है। हाल ही में सोशल मीडिया पर इसके टेस्टिंग के समय की तस्वीरें वायरल हुई थी।

Royal Enfield Scrambler 650 Launch Date

Royal Enfield Scrambler 650 का एक ही मॉडल उपलब्ध होगा और यह अनुमानतः अप्रैल 2024 में लॉन्च की जाएगी। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।

Read Also: Bullet 350: डेढ़ लाख के बदले सिर्फ 60 हजार में घर लाएं बुलेट 350, देखें क्या है डील

Royal Enfield Scrambler 650 के फीचर्स

Royal Enfield Scrambler 650 की टॉप स्पीड 170 kmph होगी। और इसे 100 kmph की गति पकड़ने में केवल 6 सेकंड लगेंगे। यह 25 kmpl की माइलेज प्रदान करेगी और खराब सड़क पर आरामदायक सफर के लिए इसमें डाउन फ्रंट सस्पेंशन दिए गए है।

Read Also: अक्टूबर में दमदार बाइक्स की बरसात, इलेक्ट्रिक से लेकर पेट्रोल तक, हर तरह की बाइक्स आ रहीं

कंपनी ने अपनी नई बाइक में डिस्क ब्रेक्स लगाए हैं और यह डुअल चैनल ABS के साथ आती है। अगर मोटरसाइकिल फिसकती है तो ABS दोनों टायरों को कंट्रोल करने में मदद करेगा।

नई बाइक में 174 mm का ग्राउंड क्लियरेंस देखने मिल सकता है। इसमें बड़े फ्यूल इंजन के साथ स्पोक व्हील्स मिल सकते है, और इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर भी हो सकता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन देखने मिल सकता है।

Read Also: 1986 में इतनी सस्ती थी Bullet 350, वायरल हुआ 37 साल पुराना बिल, कीमत जानकर हो जाएंगे दंग

Royal Enfield Scrambler 650 की संभावित कीमत

Royal Enfield Scrambler 650 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3.50 लाख रुपए के आस पास होगी। और यह बाज़ार में Moto Morini Seiemmezzo के साथ मुकाबला कर सकती है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 6,99,000 रुपए है।

Read Also: भारत में शुरू हुई 2023 होंडा गोल्ड विंग टूर की बुकिंग, 39.20 लाख रुपये है कीमत

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular