Homeटेक & ऑटोBullet 350: डेढ़ लाख के बदले सिर्फ 60 हजार में घर लाएं...

Bullet 350: डेढ़ लाख के बदले सिर्फ 60 हजार में घर लाएं बुलेट 350, देखें क्या है डील

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Royal Enfield Bullet 350: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) कंपनी क्रूजर बाइक सेगमेंट में अग्रणी है और उनकी रेंज में 350cc से 650cc तक की कई बाइक हैं। 350cc की एक मोटरसाइकल भारत में बहुत ही लोकप्रिय है। इसकी विंटेज डिज़ाइन, शक्तिशाली इंजन, परफॉर्मेंस, कंफर्ट सब सुखद अनुभव देते हैं।

Royal Enfield Bullet 350

जी हाँ, हम बात कर रहें है, रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) की। यह कंपनी की सबसे कम कीमत वाली बाइक है जो अपने शानदार डिज़ाइन और इंजन के लिए पसंद की जाती है। इसकी एक्स शोरुम कीमत 1.51 लाख रुपए से 1.66 लाख रुपए के बीच हो सकती है।

Read Also: अक्टूबर में दमदार बाइक्स की बरसात, इलेक्ट्रिक से लेकर पेट्रोल तक, हर तरह की बाइक्स आ रहीं

Second Hand Royal Enfield Bullet 350

अगर आपका बजट इसके लिए पर्याप्त नहीं है, तो आप सेकंड हैंड मॉडल पर भी ध्यान दे सकते हैं, जिस पर आपको बजट के हिसाब से अच्छे ऑफर्स मिल सकते हैं। आज हम आपको सेकंड हैंड व्हीकल बेचने और खरीदने के लिए उपयोग में लाई जाने वाली कुछ ऑनलाइन वेबसाइट की अच्छी डील के बारे में बता रहें हैं:-

Deal on OLX

सेकंड हैंड बुलेट 350 के लिए OLX पर एक सस्ती डील है, जिसमें दिल्ली रजिस्ट्रेशन वाली 2010 मॉडल Royal Enfield Bullet 350 की कीमत 50 हजार रुपए है। हाँ, लेकिन इस डील में कस्टमर को कोई ऑफर या लोन प्लान की सुविधा नहीं है।

Read Also: 1986 में इतनी सस्ती थी Bullet 350, वायरल हुआ 37 साल पुराना बिल, कीमत जानकर हो जाएंगे दंग

Deal on QUIKR

बुलेट 350 की दूसरी सस्ती डील QUIKR पर मिलेगी, जिसमें 2011 मॉडल की दिल्ली रजिस्ट्रेशन वाली Royal Enfield Bullet 350 की कीमत 60 हजार रुपए लगाई गई है, लेकिन यहाँ भी कोई ऑफर या लोन प्लान मौजूद नहीं है।

Read Also: भारत में शुरू हुई 2023 होंडा गोल्ड विंग टूर की बुकिंग, 39.20 लाख रुपये है कीमत

Deal on BIKES4SALE

बुलेट 350 के लिए अगली और बेहतरीन डील BIKES4SALE वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिसमें 2012 मॉडल की गुरुग्राम रजिस्ट्रेशन वाली Royal Enfield Bullet 350 की कीमत 65 हजार रुपए है। इस डील की अच्छी बात यह है कि यहाँ कस्टमर को फाइनेंस प्लान मिलेगा।

इन ऑफर्स की डिटेल पढ़कर आप अपने बजट और पसंद के हिसाब से विकल्प चुन सकते हैं, लेकिन बाइक की पेपर और कंडीशन की जांच करना न भूलें, क्योंकि बाद में कोई नुकसान हो सकता है।

Read Also: 3 अक्टूबर के बाद इस कंपनी की बाइक-स्कूटर की बढ़ जाएंगी कीमतें, अभी खरीदें और बचाएं

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular