Homeटेक & ऑटो1986 में केवल इतने रूपये में मिलती थी Bullet 350, वायरल हो...

1986 में केवल इतने रूपये में मिलती थी Bullet 350, वायरल हो गया 37 साल पुराना बिल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bullet 350 भारत की सबसे फेमस मोटरसाइकिलों में से एक मानी जाती है। यह एक पुराने डिजाइन की मोटरसाइकिल है, जो अभी के समय में भी इंडिया में काफी पॉपुलर है। इसकी डिजाइन कुछ इस तरीके से की गई है कि आज भी इसकी पुराना डिजाइन लोगों को काफी पसंद है लेकिन समय-समय पर इसके फीचर्स में नए-नए अपडेट्स किए जाते हैं लेकिन इनके डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं।

अभी के समय में Bullet 350 की कीमत लगभग 1, 50, 795 रुपये से 1, 65, 715 रुपये के बीच है और इसकी ऑनरोड कीमत लगभग 1.8 लाख तक की है। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि वर्ष 1986 में इस Bullet 350 की कीमत कितनी थी? यदि नहीं तो आइए जानते हैं इसके बारे में।

37 साल पुरानी बिल हुई वायरल

दरअसल सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें Enfield bullet 350 मोटरसाइकिल को खरीदने की बिल है। हर कोई इस बिल की तस्वीर को देखकर हैरान हैं, जिसमें यह साफ दिखाई दे रहा है कि यह मोटरसाइकिल साल 1986 में खरीदा गया था। इसकी ऑन रोड कीमत केवल 18700 रुपए थी।

Read Also: खटारा कूलर बन जाएगा AC, बस ये डिवाइस पंप के साथ फिट करते ही मिलेगी शिमला जैसी ठंडी हवा

यह बिल Sandeep Auto Company की है, जो झारखंड में स्थित है। यह बिल 37 साल पुरानी है, जिसके मुताबिक विश्व विख्यात Royal Enfield Bullet 350 की कीमत केवल ₹18700 थी।

आज 6 कलर ऑप्शन्स में मौजूद

Royal Enfield Bullet 350 के शुरुआती दिनों यानी 1986 में इसे केवल इनफील्ड बुलेट 350 कहा जाता था लेकिन समय के बीतने के साथ-साथ इसमें नए-नए परिवर्तन किए गए, जिसके कारण इसका नाम बदलकर Royal Enfield Bullet 350 हो गया। Royal Enfield कंपनी के पोर्टफोलियो में यह मोटरसाइकिल सबसे पुरानी मोटरसाइकिल में से है, जो आज के समय में विश्व विख्यात है।

अभी के समय में इसका वजन लगभग 191 kg तक है और मार्केट में इसके कुल 6 कलर ऑप्शन्स हैं। इतना ही नहीं इसमें लगभग 13.5 लीटर कैपेसिटी की फ्यूल टैंक है और यह 37.17 kmpl की माइलेज भी देती है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular