PMSYM Yojana 2022 : भारत में केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से अलग-अलग प्रकार की योजनाएँ चलाई जाती हैं, ताकि गरीब और जरूरतमंद लोगों की आर्थिक मदद की जा सके। ऐसे में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों और कामगारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नई योजना शुरू की है, जिसका लाभ उठाने के लिए सिर्फ 2 रुपए का निवेश करना होगा। PM Shram Yogi Mandhan Pension Yojana
प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन पेंशन योजना (PMSYM Yojana) के तहत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले रेहड़ी पटरी मजदूर, रिक्शा चालक और दिहाड़ी मजदूरों को लाभ देने का फैसला किया गया है, जिसके तहत योजना का लाभ उठा रहे व्यक्ति को हर दिन 2 रुपए का निवेश करना होगा, जिसके बदले उन्हें 36 हजार रुपए का फायदा मिलेगा।
क्या है PMSYM Yojana?
इस योजना (PMSYM Yojana) का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति के नाम बैंक में बचत खाता होना चाहिए और उसके पास आधार कार्ड होना भी अनिवार्य है, जिसके तहत पीएम श्रम योगी मान धन पेंशन योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है। इस पेंशन योजना के लिए आवेदन करने के बाद व्यक्ति को हर दिन 2 रुपए के हिसाब से एक महीने में 55 रुपए बैंक खाते में जमा करने होंगे। Read Also: जानें क्या है PM Matsya Sampada Yojna, सब्सिडी लेने के लिए कैसे करें आवेदन?
ऐसे में जब उस व्यक्ति की उम्र 60 साल हो जाएगी, तो उसे सरकार की तरफ से पेंशन दी जाएगी। इस योजना के तहत आपने बैंक में हर महीने जो 55 रुपए जमा किए थे, उसके बदले 60 साल की उम्र होने पर सरकार की तरफ 3 हजार रुपए प्रति माह पेंशन मिलेगी।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन पेंशन योजना (PMSYM Yojana) का लाभ उठाने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए, जबकि वह असंगठित क्षेत्र में कार्यरत होना चाहिए। इस क्षेत्र के अंतर्गत रिक्शा चालक से लेकर बिल्डिंग बनाने वाले मजदूर और रेहड़ी पटरी पर काम करने वाले लोग शामिल होते हैं, जिनके पास बुढ़ापे में आय का कोई साधन नहीं होता है।
हर दिन जमा करने होंगे सिर्फ 2 रुपए
ऐसे में इस योजना (PMSYM Yojana) के तहत कामगार मजूदर और श्रमिक हर महीने अपनी कमाई में से 55 रुपए बैंक में जमा कर सकते हैं, जिसके बदले उन्हें बुढ़ापे में सरकार की तरफ से पेंशन मिलेगी और उन्हें अपनी आजीविका के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन पेंशन योजना के तहत अगर 18 साल की उम्र में व्यक्ति बैंक में पैसे जमा करना शुरू कर देता है, तो उसे प्रतिदिन 2 रुपए की बचत करनी होगी। वहीं अगर कोई व्यक्ति 40 की उम्र में इस योजना से जुड़ता है, तो उसे रोजाना 6.50 रुपए यानी महीने में कम से कम 200 रुपए का निवेश करना अनिवार्य होगा। Read Also: पीएम किसान सम्मान निधि और ई-श्रम कार्ड धारकों को मिलेगा मासिक पेंशन, जानें कैसे ले सकते हैं लाभ?
PMSYM Yojana का लाभ उठाने के लिए आवेदन
इस योजना (PMSYM Yojana) का लाभ उठाने वाले व्यक्ति की आय 15 हजार रुपए प्रति महीना से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, जबकि योजना से जुड़ने के लिए असंगठित क्षेत्र में काम करने को लेकर कोई दस्तावेज होना भी अनिवार्य है। प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन पेंशन योजना के लिए आप कॉमन सर्विस सेंटर में आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए आधार कार्ड, बचत खाते या जनधन बैंक अकाउंट की पासबुक और मोबाइल नंबर की जरूरत होती है।
इसके अलावा आप एलआईसी और EPFO में बने श्रमिक सुविधा केंद्र में भी इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। जबकि टोल फ्री नंबर 18002676888 पर कॉल करके योजना से जुड़ी अन्य जानकारी को प्राप्त किया जा सकता है। इस योजना (PMSYM Yojana) के तहत आवेदक के बैंक अकाउंट में पेंशन की रकम भेजी जाएगी, ताकि उनका बुढ़ापा आराम से गुजर सके।
Read Also: केंद्र सरकार महिलाओं को फ्री में दे रही सिलाई मशीन, बिना देर किये ऐसे उठाएं इस योजना का लाभ