केंद्र सरकार महिलाओं को फ्री में दे रही सिलाई मशीन, बिना देर किये ऐसे उठाएं इस योजना का लाभ

हमारे देश में केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएँ चलाई जाती हैं, जिसका लाभ गरीब और जरूरतमंद वर्ग के लोग उठाते हैं।

ऐसे में केंद्र सरकार की तरफ से महिलाओं को सशक्त बनाने और अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए मुफ्त सिलाई मशीन योजना लागू की गई है, जिसके तहत महिलाएँ घर बैठे सिलाई से जुड़ा काम शुरू कर सकती हैं।

क्या है फ्री सिलाई मशीन योजना?

इस योजना का लाभ सिर्फ महिलाएँ उठा सकती हैं, जिनकी उम्र 20 से 40 साल के बीच है। मुफ्त सिलाई मशीन योजना के तहत श्रमिक महिलाओं को मशीन बांटी जाएगी, जिसमें गाँव और शहर दोनों जगहों पर रहने वाली महिलाओं को शामिल किया जाएगा।

मुफ्त सिलाई मशीन योजना का लाभ वह महिलाएँ उठा सकती हैं, जिसके पति या परिवार की महीने की आय 12 हजार रुपए या फिर उससे कम है। इस योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत किया जाएगा, ताकि वह घर पर सिलाई का काम करके थोड़े बहुत पैसे कमा सके और आत्मनिर्भर बने।

मुफ्त सिलाई मशीन के लिए आवेदन

अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहती हैं, तो इसके लिए आपको केंद्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर मुफ्त सिलाई मशीन के लिए एक फॉर्म मौजूद होता है, उसे फॉर्म को भरने के बाद उसके साथ जरूरी दस्तावेज अटैच किए जाते हैं और फिर फॉर्म को सबमिट किया जाता है।

आप इस काम के लिए किसी नजदीकी साइबर कैफे पर जा सकते हैं, जहाँ कंप्यूटर की मदद से मुफ्त सिलाई मशीन के लिए आपका फॉर्म भरा जा सकता है और उसके लिए आपको साइबर कैफे वाले को कुछ रुपए फीस के दौर पर देने पड़ेंगे। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने प्रत्येक राज्य में 50 हजार से ज्यादा मुफ्त सिलाई मशीन बांटने का लक्ष्य निर्धारित किया है, लिहाजा आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटी के नाम पर खुलवाएं खाता, हर महीने 250 रुपए जमा करके पाए 15 लाख रुपए