Homeसरकारी योजनाGovernment Scheme: बेटी का जन्म होने पर 21 हजार रुपए देगी सरकार,...

Government Scheme: बेटी का जन्म होने पर 21 हजार रुपए देगी सरकार, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Government Scheme : वैसे तो हमारे देश में केंद्र और राज्य सरकारें बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कई तरह की योजनाएँ चला रही हैं, लेकिन इसके बावजूद भी कई परिवारों में बेटी के जन्म लेने पर खुशी के बजाय अफसोस किया जाता है। ऐसे में हरियाणा सरकार (Government of Haryana) की तरफ से साल 2015 में एक योजना शुरू की गई थी, जिसे ‘आपकी बेटी, हमारी बेटी’ (Aapki Beti, Hamari Beti Yojana) नाम दिया गया है।

इस योजना के तहत राज्य में बेटियों के जन्म को बढ़ावा देने और लिंगनुपात को बराबर करने की कोशिश की गई है, क्योंकि हरियाणा में माँ के गर्भ में ही बेटियों की भ्रूण हत्या के मामले काफी ज्यादा सामने आते हैं। ऐसे में राज्य के महिला एंव बाल विकास मंत्रालय की तरफ से इस योजना की शुरुआत की गई थी।

‘आपकी बेटी, हमारी बेटी’ योजना का लाभ

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के तहत अनुसूचित जाति और गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत कर रहे बीपीएल परिवारों में पहली लड़की के जन्म पर 21 हजार रुपए की धनराशि दी जाएगी, जिसे बेटी की उम्र 18 साल पूरी होने के बाद बैंक से निकाल कर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस योजना का लाभ उन बेटियों को मिलेगा, जिनका जन्म जनवरी 2015 में या फिर बाद हुआ है।

इस योजना का लाभ उठाने के लिए बेटी के माता-पिता को हरियाणा का स्थायी निवास होना अनिवार्य है, जिसके तहत योजना की आधिकारी वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करनो होगा। यहाँ स्कीम फॉर चाइल्ड का विकल्प मौजूद होता है, जिसके ऊपर क्लिक करने पर आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का ऑप्शन दिखाई देता है।

इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद योजना से सम्बंधित फॉर्म ओपन हो जाता है, जिसमें बेटी के नाम और जन्म से सम्बंधि डिटेल्स को भरना होता है और बेटी के जन्म से जुड़े डॉक्यूमेंट्स की ई-कॉपी को अटैच किया जाता है। आखिर में सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करके फॉर्म को जमा करना होता है, जिसके बाद वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने पर आवेदक को स्कीम का लाभ मिलता है।

Read Also: शादीशुदा महिलाओं के लिए सरकार ने शुरू की शानदार योजना, सीधा 5 हजार रुपए का मिलेगा फायदा

Read Also: प्राणवायु देवता स्कीम के तहत अब पेड़ों को मिलेगी 2500 रुपये पेंशन, जानिए किसान भाई कैसे ले सकते हैं लाभ

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular