Homeज्ञानPF Withdrawal: जानिए PF Account से पैसे निकालने सुपरफास्ट तरीका, ऐसे करें...

PF Withdrawal: जानिए PF Account से पैसे निकालने सुपरफास्ट तरीका, ऐसे करें अप्लाई!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PF Withdrawal: प्राइवेट सेक्टर में जितने भी वर्कर्स लिमिटेड कंपनी में काम करते हैं। उनकी सैलरी का कुछ हिस्सा उनके पीएफ अकाउंट में जमा होता रहता है। 15 से 20 साल की नौकरी करने के बाद जब कोई वर्कर कंपनी से रिटायरमेंट लेता है तो, पीएफ अकाउंट में जमा किया हुआ पैसा उसे एकमुश्त धनराशि के रूप में प्राप्त हो जाता है। इसके अलावा 60 साल की उम्र होने के बाद EPFO की तरफ से उसे पेंशन भी दी जाती है।

लेकिन कई बार लोगों को अचानक पैसे की आवश्यकता पड़ जाती है तो, ऐसे में लोग अपने पीएफ के पैसे को निकालने के बारे में सोचते हैं। जबसे EPFO ने पीएफ में जमा पैसे को ऑनलाइन विड्रोल करने की सुविधा दी है। तबसे कर्मचारियों को काफी सहूलियत हो गई है।

एक घंटे के अंदर बैंक में आ जाएगा पैसा:

जब हमारे देश में करोना महामारी के मामलों में बहुत तेजी से वृद्धि हो रही थी। तब केंद्र सरकार ने PF को लेकर एक अहम फैसला लिया था। केंद्र सरकार द्वारा लिए गए फैसले से पीएफ अकाउंट होल्डर अपना कैश विड्रॉल का आवेदन करने के सिर्फ 1 घंटे बाद प्राप्त कर सकते हैं। जबकि इस फैसले के पहले लोगों को 3 दिन का इंतजार करना होता था। भारत सरकार के द्वारा लिए गए फैसले के अंतर्गत आप ₹100000 तक की धनराशि निकाल सकते हैं।

केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के समय यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि यदि किसी गरीब रोगी के पास इलाज के लिए पैसे नहीं है तो, वह अपने पीएफ अकाउंट में जमा राशि को निकाल कर अपना इलाज करवा सके।

इस प्रकार करें PF Withdrawal के लिए आवेदन!

  • पहले www.epfindia.gov.in वेबसाइट को ओपन करके होम पेज पर जाइये।
  • अब ऊपर कोने में दिए गए Online Advance Claim पर क्लिक करिये।
  • इसके बाद https://unifiedportalmem.epfindia.gov.in/memberinterface इस पर क्लिक करे।
  • इस पेज पर दी गयी ऑनलाइन सर्विस पर आपको एक Claim दिखाई देगा, आपको यहां पर फॉर्म 31,19,10 सी और 10 डी दिखाई देगा।
  • अब आपको बैंक खाते के अंतिम 4 अंक दर्ज करके वेरिफाई करने हैं।
  • फिर आपको Proceed for Online Claim पर क्लिक करना होगा
  • अगले स्टेप पर ड्रॉप डाउन से PF Advance को चुन लें (Form 31)
  • आपको यहां पैसे निकालने की वजह का चुनाव करना है।
  • विड्रॉल अमाउंट दर्ज करके कैंसिल चेक की स्कैन कॉपी अपलोड करें फिर एड्रेस दर्ज करिये।
  • Get Aadhaar OTP की बटन पर क्लिक करके आधार लिंक मोबाइल पर आया हुआ OTP फिल करिये।
  • इस प्रकार आपका क्लेम फाइल हो जाने के कुछ घंटों के अंदर ही आपका क्लेम किया हुआ पैसा बैंक खाते में आ जाएगा।
यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular