HomeTravelIndian Railway : फिर से पटरियों पर दौड़ेगी पुराने जमाने की भाप...

Indian Railway : फिर से पटरियों पर दौड़ेगी पुराने जमाने की भाप इंजन वाली ट्रेन, जाने क्या है खूबियां

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Indian Railway T Train : भारतीय रेलवे इन दिनों अलग-अलग बदलाव के साथ लोगों को हर सुविधा देने की कोशिश कर रहा है, ताकि जो पूरी सहूलियत के साथ यात्रा कर सकें. रेलवे द्वारा पहली बार एक स्पेशल हेरिटेज ट्रेन शुरू की जा रही है, जो पुरानी दुनिया के आकर्षण के साथ वंदे भारत और विस्टाडोम कोचों की सुविधा उपलब्ध कराएगी. ट्रेन देखकर आपको यह जरूर लगेगा कि वह पुराने जमाने के भाप इंजनों की तरह है लेकिन यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है. यह एक स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन है, जिसे टी- ट्रेन (T Train) के नाम से जाना जाता है.

इस आधुनिक सुविधाओं से भरपूर

हम जिस टी- ट्रेन की बात कर रहे हैं वह विरासत के साथ-साथ कई आधुनिक सुविधाओं से भी सुसज्जित है. इस टूरिस्ट फ्रेंडली ट्रेन को दक्षिणी जोन में शुरू किया जा रहा है, जो रेलवे की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करता है. ट्रेन को चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन के लिए रखा गया है जहां रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा निरीक्षण किया गया है.

इस टी- ट्रेन का संचालन बिजली से होगा. हालांकि मेमो की ड्राइविंग ट्रेलर को पुराने भाप इंजनो के समान संशोधित किया गया है. यह टूरिस्ट ट्रेन दक्षिणी रेलवे के पेरंबूर कैरिज एंड वैगन वर्क, अवाडी EMU कार शेड और तिरुचिरापल्ली गोल्डन रॉक रेलवे वर्कशॉप का एक संयुक्त प्रयास है.

लग्जरी ट्रेनों की तरह होगा ऐसा एहसास

इस ट्रेन में एग्जीक्यूटिव चेयर कार के साथ 48 लोगों के बैठने की क्षमता है, जो विस्टाडोम और वंदे भारत के समान होगी. हर यात्री के लिए एक चार्जिंग पोर्ट प्रदान किया गया है. इसके अलावा इस नई ट्रेन में एक एसी रेस्टोरेंट भी होगा जो पूरी तरह से लग्जरी होगा. ट्रेन में मेमो ड्राइविंग मोटर कार के दो लोको शामिल है और ट्रेन के दोनों सिरों से जोड़ा गया है.

यह 1895 में निर्मित पहली स्वदेशी स्टीम लोकोमोटिव F734 के लुक और फील की प्रतिकृति प्रदान करता है. ट्रेन के बीच में 4 सेल्फ जेनरेटिंग एसी विस्टाडोम टाइप के कोच जुड़े हुए हैं. यह कोच इंटीग्रल कोच फैक्ट्री द्वारा डिजाइन किए गए हैं जिसमें 3 कोच चेयर कार है.

Read Also: Indian Railway Rules : ट्रेन में 5 साल से छोटे बच्चे का भी लगेगा टिकट का पैसा? जानें रेलवे का ये नियम

जान लें रेलवे का यह खास नियम, नहीं तो जनरल टिकट होने के बाद भी आपको लग सकता है जुर्माना

Indian Railway : ट्रेन छूटने पर क्या उसी टिकट से किसी और ट्रेन से यात्रा कर सकते है….? जाने नियम

रेल मंत्री ने किया एलान, अब नए रूप में नजर आएगी वंदे भारत एक्सप्रेस, यात्रियों को मिलेगी पहले ज्यादा सुविधाएं

यह भी पढ़ें

Most Popular