Homeटेक & ऑटोBMW ने लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, चलाने के लिए DL की...

BMW ने लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, चलाने के लिए DL की भी नहीं जरुरत, जानें इसके एडवांस्ड फीचर्स और कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BMW CE 02 Electric Scooter : वैश्विक बाज़ार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड तेजी से बढ़ी है। अब बीएमडब्ल्यू ने भी अपनी एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, बीएमडब्ल्यू सीई 02 (BMW CE 02) को लॉन्च किया है। वर्तमान में, कंपनी ने इस स्कूटर को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है और यह जल्द ही भारत में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BMW CE 02 एक लो-स्पीड स्कूटर है जिसकी मैक्सिमम स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसका कुल वजन 119 किलोग्राम है, जिससे इसे सड़क पर आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है। दिखने में यह लगभग एक लग्जरी मोपेड की तरह लगता है।

BMW CE 02 के एडवांस्ड फीचर्स

BMW CE 02 में डबल बैटरी पैक है जो 15 एचपी की पावर उत्पन्न करता है। इसमें अप-साइड-डाउन फॉर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्ट जैसे विकल्प उपलब्ध हैं। इस उत्कृष्ट स्कूटर में सुरक्षा के लिए डिस्क ब्रेक, सिंगल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) , बेल्ट ड्राइव जैसी उन्नत विशेषताएँ शामिल हैं। इसे आरामदायक सीटिंग पोजिशन के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है। इसमें की-लेस गो, एलईडी हेडलाइट्स, रिवर्स गियर और 3.5 इंच का TFT डैशबोर्ड शामिल है।

Read Also: TVS के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की हो रही धड़ाधड़ बिक्री, मिलता है शानदार रेंज, जानें कीमत और फीचर्स

BMW CE 02 की कीमत

इसके दो वेरिएंट्स हैं, भारत में लो-स्पीड वर्जन की कीमत 7, 99 डॉलर करीब 6 लाख रुपये और हाई-एंड वर्जन की कीमत 8,474 डॉलर लगभग 7 लाख रुपये तक होने की आशंका जताई जा रही है। BMW CE 02 में डबल-लूप स्टील ट्यूबलर फ्रेम है।

बीएमडब्ल्यू सीई 02 के हायर वेरिएंट को चार्ज होने में तकरीबन 5 घंटे और लोअर वेरिएंट को चार्ज होने में तकरीबन 3 घंटे का समय लगता है और एक कंप्लीट चार्ज में 90 किलोमीटर तक जा सकता है। इस स्कूटर में डबल बैटरी पैक का विकल्प है और इसमें 2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है।

Read Also: सितंबर में लॉन्च होगी Royal Enfield की 3 दमदार बाइक, Harley Davidson और Triumph को देगी कड़ी टक्कर

Discounts on Cars : जुलाई के महीने में टाटा ने की डिस्काउंट की बारिश, बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं अपनी मनपसंद कार

Ligier Myli : सिंगल चार्ज पर 192 KM की रेंज देती है ये इलेक्ट्रिक कार, साइज में टाटा नैनो से भी छोटी

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular