New Year Tourist Places : दिसम्बर का महीना भी खत्म होने को आया है और लोग नए साल का जश्न (New Year Celebration) मनाने के लिए तैयारियों में जुट गए हैं। ऐसे में बहुत से लोग नए साल के मौके पर हिल स्टेशन जाने की प्लानिंग कर रहे होंगे, जहाँ वह बर्फबारी का आनंद उठाते हुए अपने दोस्तों, परिवार या पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे।
ऐसे में अगर आप भी न्यू ईयर (New Year) के मौके पर बर्फबारी देखते हुए साल 2023 का स्वागत करना चाहते हैं, तो आपको भारत के मिनी स्विट्जरलैंड (Mini Switzerland of India) जाना चाहिए। उत्तराखंड में स्थित औली को इंडिया का मिनी स्विट्जरलैंड (Mini Switzerland of India Auli) माना जाता है, जहाँ की प्राकृतिक सुंदरता और बर्फबारी को देखकर पर्यटक हैरान रह जाते हैं।
औली है भारत का मिनी स्विट्जरलैंड
उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित औली एक छोटा-सा हिल स्टेशन है, जो हरे भरे घास के मैदानों और घने जंगलों के बीच बसा हुआ है। यह हिल स्टेशन समुद्र तल से 3, 056 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जहाँ आप ऊंचे-ऊंचे पहाड़, नदी, झरने और प्राकृतिक सुंदरता का लुफ्त उठा सकते हैं।
Read Also: नए साल पर IRCTC दे रहा है थाईलैंड घूमने का शानदार मौका, बैंकॉक और पटाया में मिलेगा फ्री रहना-खाना
औली में केबल कार का प्रचलन काफी ज्यादा है, जिसमें बैठकर आप यहाँ के खूबसूरत नजारे देख सकते हैं। इसके अलावा औली में त्रिशूल पर्वत मौजूद है, जिसका आकार भगवान शिव के त्रिशूल की तरह दिखाई देता है। औली में सोलधार तपोवन भी काफी मशहूर पर्यटन स्थल है, जहाँ आप जंगल की सैर का आनंद उठा सकते हैं।
इसके अलावा औली में नंदा देवी मंदिर मौजूद है, जबकि मंदिर के अंदर खूबसूरत राष्ट्रीय उद्यान है। इस हिल स्टेशन में पर्यटकों के लिए आर्टिफिशियल लेक भी बनाई गई है, जो दुनिया में सबसे ऊंचाई पर स्थित मानव निर्मित झीलों में से एक है। औली में घूमने के दौरान आप जोशीमठ की यात्रा भी कर सकते हैं, जो यहाँ से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए औली तक पहुँचना बिल्कुल भी मुश्किल है, जहाँ आप अपनी कार, टैक्सी या टंपो ट्रैवलर से जा सकते हैं। न्यू ईयर के मौके पर औली में खूब बर्फबारी होती है, जिसका मनमोहक नजारा देखकर पर्यटक भी हैरान रह जाते हैं।
Read Also: भारत की इन खूबसूरत जगहों पर घूमने का मौका बिल्कुल न करें मिस, सर्दी के सीजन में होती है अलग रौनक