Homeबिज़नेसजानिए कैसे लें Domino's Pizza की फ्रेंचाइजी, हर महीने होगी मोटी कमाई

जानिए कैसे लें Domino’s Pizza की फ्रेंचाइजी, हर महीने होगी मोटी कमाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Domino’s Pizza Franchise Hindi: अगर आपको भी पिज्जा खाना पसंद है, तो आप यह अच्छी तरह से जानते होंगे कि एक स्मॉल साइज पिज्जा की कीमत काफी ज्यादा होती है। वहीं भारत में सबसे ज्यादा डोमिनोज का पिज्जा पसंद किया जाता है, जो गार्लिक ब्रेड समेत अलग-अलग तरह के फूड आइटम्स बेचता है।

ऐसे में अगर आप चाहे तो डोमिनोज की फ्रेंचाइजी (Dominos Franchise) लेकर हर महीने मोटी कमाई कर सकते हैं, क्योंकि इस फास्ट फूड के प्रोडक्ट्स स्वादिष्ट होने के साथ-साथ काफी महंगे होते हैं। ऐसे में आप अपने एरिया में डोमिनोज की फ्रेंचाइजी (Domino’s Pizza Franchise Hindi) लेकर स्टोर शुरू कर सकते हैं, जिससे आपकी हर महीने तगड़ी कमाई होगी।

डोमिनोज़ की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले? (How to get dominos franchise in Hindi)

डोमिनोज की फ्रेंचाइजी (Domino’s Pizza Franchise) प्राप्त करने के लिए आपको जुबिलेंट फूड वर्क्स लिमिटेड कंपनी से संपर्क करना होगा, जो भारत, नेपाल, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसे देशों में डोमिनोज की फ्रेंचाइजी देने का काम करती है। इसके लिए आपको कंपनी को dominos. franchise@jublfood. com पर आधिकारिक मेल करना होगा, जिसके बाद कंपनी के कर्मचारी आपसे खुद संपर्क करेंगे।

Read Also: कम निवेश में अमूल पार्लर शुरू करके कमाएं हर महीने लाखों रुपए, जानें कैसे करें अप्लाई

डोमिनोज की फ्रेंचाइजी (Domino’s Pizza Franchise) लेने के लिए आपको लगभग 30 से 50 लाख रुपए का निवेश (Domino’s pizza franchise cost in India) करना होगा, जिसके लिए जगह और स्टोर का साइज सबसे निर्भर करता है। डोमिनोज का स्टोर खोलने के लिए आपके पास 1, 000 से 2, 000 स्क्वायर फीट की जगह होनी चाहिए, जिसे आप किराए पर भी ले सकते हैं।

डोमिनोज का सेटअप और कमाई (Domino’s Pizza Franchise Requirement)

आप डोमिनोज फ्रेंचाइजी (Domino’s Pizza Franchise) को दो तरह से शुरू कर सकते हैं, जिसमें टेक-अवे और रेस्टोरेंट की सुविधा मौजूद होती है। रेस्टोरेंट के लिए आपको बड़ी जगह चाहिए होगी, जहाँ एक साथ कम से कम 20 से 25 लोग बैठकर पिज्जा खा सके। जबकि टेक-अवे के लिए छोटी जगह पर भी सेटअप किया जा सकता है, लेकिन उसमें मुनाफा थोड़ा कम होता है।

इसके अलावा आपको डोमिनोज का बिजनेस शुरू करने के लिए 10 से 15 लोगों की जरूरत पड़ेगी, जिसमें 5 लोग कीचन में काम करेंगे जबकि अन्य 10 लोग डिलीवरी व रेस्टोरेंट में ग्राहकों से ऑर्डर लेंगे। इसके साथ ही रेस्टोरेंट की सजावट, एसी और कुर्सी व टेबल का खर्च भी आपको उठाना होगा, जिसमें अतिरिक्त खर्च आ सकता है।

लेकिन डोमिनोज की फ्रेंचाइजी (Domino’s Pizza Franchise) लेने के बाद मुनाफा होना तय है, क्योंकि भारत में इसका बाज़ार 60 प्रतिशत तक फैला हुआ है। ऐसे में डोमिनोज की फ्रेंचाइजी लेने के बाद आप सिर्फ 2 से 3 साल के अंदर निवेश किए हुए पैसों को रिकवर कर लेंगे, जिसके बाद आप हर महीने पिज्जा बेचकर लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं।

Read Also: शुरू कीजिए राख से ईंट बनाने का बिजनेस, सालाना 5 लाख रुपए से ज्यादा होगी कमाई

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular