Homeसरकारी योजनामहिलाओं के सम्मान में सरकार ने शुरू की नई स्कीम, अपनी माँ...

महिलाओं के सम्मान में सरकार ने शुरू की नई स्कीम, अपनी माँ के नाम पर कर सकते हैं निवेश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mahila Samman Certificate: किसी भी बच्चे के लिए उसके माता-पिता सबसे अहम और सर्वोपरि होते हैं, जो बचपन से उसकी हर जरूरत का ख्याल रखते हैं। ठीक इसी प्रकार जब माता-पिता बूढ़े होते हैं, तो यह बच्चों का फर्ज है कि वह अपने पेरेंट्स के सुरक्षित भविष्य के लिए निवेश करें।

ऐसे में अगर आप अपनी माँ को जन्मदिन, महिला दिवस या फिर मदर्स डे के मौके पर कोई तोहफा देना चाहते हैं, तो उनके नाम पर सेविंग प्लान ले सकते हैं। भारत में हाल ही में महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट प्लान (Mahila Samman Certificate Plan) का ऐलान किया है, जिसके तहत आप अपनी माँ के नाम पर पैसे निवेश कर सकते हैं।

क्या है महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट? Mahila Samman Certificate

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (Mahila Samman Certificate) की अवधि 2 साल तय की गई है, जिसमें ग्राहक को सालाना 7.50 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। इस स्कीम के तहत कोई भी महिला कम से कम 1000 रुपए का निवेश कर सकती है, जबकि इस स्कीम में अधिकतम 2 लाख रुपए की राशि का निवेश किया जा सकता है।

इतना ही नहीं अगर महिला स्कीम पर एक से ज्यादा बार पैसे निवेश करना चाहती हैं, तो उन्हें 1 पॉलिसी मैच्योर होने के बाद 3 महीने का गैप रखना होगा।

Read Also: PMMVY: इस योजना के तहत सरकार इन महिलाओं के खाते में भेज रही है 5 हजार रुपए, जानिए कैसे उठाएं लाभ

ऐसे में 3 महीने के गैप बाद वह दोबारा से स्कीम पर पैसे निवेश कर सकती हैं, जिसकी अवधि 2 साल होगी। इस तरह महिलाएँ 2-2 साल की अवधि में चलने वाली स्कीम के तहत अपने नाम पर पैसे निवेश कर सकती हैं या फिर आप अपनी माता के नाम पर पैसे जमा कर सकते हैं।

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (Mahila Samman Certificate) स्कीम में 31 मार्च 2023 से पैसे निवेश किए जा रहे हैं, जिसकी डेडलाइन मार्च 2025 रखी गई है। ऐसे में अगर आप इस स्कीम के तहत पैसे निवेश करना चाहते हैं, तो नजदीक पोस्ट ऑफिस में जाकर फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं। इसके अलावा आप ऑनलाइन पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट भी इस स्कीम से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular