मुकेश अंबानी मंगलवार को गुजरात के गांधीनगर में स्थित पंडित दीनदयाल एनर्जी यूनिवर्सिटी (PDEU) के दीक्षांत समारोह में पहुँचे थे। इस दौरान आज की टेक्नोलॉजी की तरफ अंधी दौड़ में भागती हुई युवा पीढ़ी को सम्बोधित करते हुए उन्होंने एक ऐसी बात कही, जिससे वहाँ बैठा हर शख्स तालियाँ बजाने पर मजबूर हो गया।
मुकेश अंबानी ने अपने सम्बोधन में वहाँ उपस्थित सभी छात्रों को अपने-अपने माता-पिता की अहमियत को समझने की सलाह दी। यदि मुकेश अंबानी की बात की जाए तो वे खुद भी एक फैमिली मैन हैं और कहीं न कहीं पूरे परिवार के साथ दिखाई दे ही जाते हैं।

माता जी और पिता जी से बड़ा दूसरा ‘जी’ नहीं
मुकेश अंबानी ने छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें अपने मां-बाप के द्वारा किए हुए बलिदानों और संघर्षों को नहीं भूलना चाहिए। “आज जिस मुकाम पर आप पहुँचे हैं, आपकी उस सफलता का सारा श्रेय आपके मां-बाप की तपस्या और त्याग को जाता है। आपके द्वारा पाई गई सफलता में उनका योगदान अतुलनीय है।” Read Also: युवक ने देसी जुगाड़ से बनाई 6 सीटर इलेक्ट्रिक बाइक, सिर्फ 10 रुपए आता है चलाने का खर्च, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो
वे आगे कहते हैं कि ” 4जी और 5G के इस युग में माताजी और पिताजी से बड़ा कोई भी दूसरा ‘जी’ नहीं है। आजकल हर युवा 4जी और 5जी की तरफ भागता हुआ दिखाई दे रहा है। लेकिन इस भाग दौड़ में हमें अपने माताजी और पिताजी को नहीं भूलना चाहिए। क्योंकि वही आपकी असली ताकत और सपोर्ट थे और आगे भी रहेंगे।
What is more dependable than 4G and 5G ? So well said by #MukeshAmbani pic.twitter.com/eGMB15Znro
— Harsh Goenka (@hvgoenka) December 3, 2022
आस्तीन ऊपर करो और आगे बढ़ो।
मुकेश अंबानी अपने भाषण में कहते हैं कि “आपको पिछले कुछ वर्षों में जो अनुभव मिला है वह अमूल्य है। यह अनुभव आपको दुनिया का कोई भी संस्थान नहीं सिखा सकता। आपने अपने अनुभव से जो कुछ भी सीखा उसने आपको प्रोफेशनल तो बनाया ही है, साथ ही आपके अंदर एक मजबूती, देखभाल और सहानुभूति की भावना भी भर दी है।”
उन्होंने स्टूडेंट से कहा याद रखना, दुनिया की सबसे अच्छी तलवार को भीषण आग में जलाकर बनाया जाता है, उन्होंने पास आउट हुए छात्रों के मन में जोश भरने के लिए कहा कि आपके सामने कोई भी पहाड़ इतना ऊंचा नहीं है, जिस पर आप चढ़ न सकें इसलिए अपनी “आस्तीन ऊपर करो और आगे बढ़ो।”
भारत होगा 40 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी वाला देश
भारत की बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था को लेकर भी मुकेश अंबानी ने एक बड़ी बात कही उन्होंने कहा कि ” 2047 तक भारत 3 ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर 40 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा।
वे कहते हैं कि उस समय ग्रीन एनर्जी और बायो एनर्जी का स्थाई रूप से उत्पादन होगा और डिजिटल रिवॉल्यूशन हमें एनर्जी को बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने की क्षमता प्रदान करेगा। यही तीनों हमारे जीवन को बदल कर रख देंगे।