अमेरिका में पढ़ाई करेगा दिहाड़ी मजदूर का बेटा, 2.5 करोड़ रुपए की मिली स्कॉलरशिप

Patna : इस दुनिया में तलवार से भी तेज और ताकतवर कलम होती है, जिसकी मदद से एक निर्बल इंसान भी बलवान बन सकता है। यही वजह है कि कलम और शिक्षा के दम पर गाँव व कस्बों में रहने वाले छात्र देश विदेश में पढ़ाई या नौकरी कर रहे हैं और अपने देश का नाम रोशन कर रहे हैं।

इस लिस्ट में बिहार से ताल्लुक रखने वाले एक दलित छात्र का नाम भी शामिल हो गया है, जिसे अमेरिका के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में एडमिशन मिल गया है। इस छात्र के लिए बिहार के एक छोटे से गाँव से निकल अमेरिका तक पहुँचना बिल्कुल भी आसान नहीं था, लेकिन शिक्षा और कलम की ताकत ने उसे यह कर दिखाने का साहस प्रदान किया है।

दलित छात्र को मिली स्कॉलरशिप

बिहार के पटना शहर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर गोनपुरा नामक एक छोटा-सा गाँव मौजूद है, जहाँ प्रेम कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं। प्रेम के पिता एक दिहाड़ी मजदूर हैं, जिससे किसी तरह उनके परिवार का खर्च चलता है। वहीं जब प्रेम 10 साल के थे, तो उनकी माँ का निधन हो गया था। Read Also: युवक ने देसी जुगाड़ से बनाई 6 सीटर इलेक्ट्रिक बाइक, सिर्फ 10 रुपए आता है चलाने का खर्च, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो

प्रेम को बचपन से ही पढ़ाई लिखाई का शौक था, जिसकी वजह से वह मन लगाकर पढ़ाई करते थे। इसी मेहनत के दम पर प्रेम कुमार को अमेरिका के पेनसिल्वेनिया (Pennsylvania) में स्थित एक कॉलेज में 2.5 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप मिल गई है। ऐसे में अब प्रेम कुमार अमेरिका के लाफायेट कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग और इंटरनेशनल रिलेशनशिप की पढ़ाई करेंगे।

प्रेम कुमार देश के पहले दलित छात्र हैं, जिन्हें विदेश में स्कॉलरशिप मिली है। यह स्कॉलरशिप डायर फेलोशिप के तहत दी गई है, जिसके लिए दुनिया के विभिन्न देशों से 6 छात्रों का चुनाव किया गया है। प्रेम कुमार को यह स्कॉलरशिप डेक्स्टेरिटी ग्लोबल नामक राष्ट्रीय संस्थान की मदद से मिली है, जो दलित बच्चों के हित के लिए कार्य करती है।

प्रेम कुमार का बचपन गरीबी और आर्थिक तंगी के बीच गुजरा है, जबकि वह चार बहनों के अकेले भाई हैं। ऐसे में प्रेम कुमार को 2.5 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप मिलने से उनके परिवार में खुशी का माहौल है, जबकि प्रेम कुमार ने बहुत ही कम सुविधाओं के साथ अपनी शिक्षा पूरी की है।

Read Also: हॉस्टल में रहते हैं भूख लगा था, बिहार में बिन बुलाए शादी में पहुँच गया युवक, दुल्हे से इजाजत लेकर खाया खाना