Homeलाइफ स्टाइलहनीमून पर जाने का प्लान है, तो जान लीजिए भारत के इन...

हनीमून पर जाने का प्लान है, तो जान लीजिए भारत के इन 10 सबसे Romantic Destinations के बारे में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Most Romantic Destinations of India – हर नवविवाहित जोड़ा शादी के बाद अपने पार्टनर के साथ हनीमून पर जाकर वक्त गुज़ारना चाहता है, ताकि वह उसे समझ सके और खूबसूरत नज़ारों के बीच अपने साथी के साथ बिताए खास पलों की यादें संजो सके। लेकिन कई बार उनके लिए यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि हनीमून के लिए कहाँ जाएं…, क्योंकि उन्हें अपने बजट के मुताबिक एक ऐसी जगह की तलाश होती है जो रोमांटिक हो, सीजन के मुताबिक कम्फर्टेबल हो।

यदि आप भी अपने हनीमून के लिए प्लांनिग कर रहे हैं और कोई रोमांटिक प्लेस खोज रहे हैं तो बता दें कि हमारे देश में भी ऐसी बहुत-सी खूबसूरत जगह हैं, जहाँ आप अपने हनीमून को यादगार बना सकते हैं और खास बात तो यह है कि इन जगहों पर जाना आपके लिए बजट फ्रेंडली भी रहेगा। तो चलिए आपको बताते हैं देश के प्रसिद्ध हनीमून डेस्टिनेशन्स के बारे में…. Most Romantic Destinations of India

केरल (Kerala)

Kerala-Getty Images
Source: Getty Images

पूर्व का वेनिस कहलाने वाला यह राज्य बहुत सुंदर स्थान है। यहाँ सालभर देश-विदेश के टूरिस्ट आते रहते हैं। इस आकर्षक जगह पर पानी पर बहते हुए हाउसबोट का आंनद लेने के लिए बहुत दूर-दूर से लोग आया करते हैं। यहाँ पर ये एडवेंचर आपको अलेप्पी में देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं आपको यहाँ पर चाय के बागान, पर्वत व बहुत से आकर्षक दृश्य भी देखने को मिलेंगे, जो आप कभी भूल नहीं पाएंगे।

अंडमान एंड निकोबार (Andaman and Nicobar Islands)

Source: Getty Images (Representational Image)

यदि आप चाहते हैं कि किसी हॉलीवुड स्टाइल डेस्टिनेशन पर हनीमून मनाया जाए, तो उसके लिए अंडमान एंड निकोबार बेस्ट रहेगा। इस प्लेस पर आपको समुद्र के किनारे बिखरी हुई रेत, ताड़ के पेड़ से लटकते झूले, स्कूबा डाइविंग, ग्लास बोट राइड तथा विंड सर्फिंग जैसी कई रोमांचक चीज़ें मिलेंगी, जो आपके आंनद को दुगुना कर देंगी।

जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir)

Jammu-&-Kashmir
Source: Getty Images

दिल्ली-एनसीआर के पास ये हनीमून डेस्टिनेशन बेस्ट विकल्प है। यहाँ का गुलमर्ग खासतौर पर हनीमून कपल्स के लिए काफी फेमस है। यहाँ पर आपको सफेद बर्फ से ढकी ऊँची पहाड़ियाँ, मुगल गार्डन व हरी-भरी घाटियाँ जैसे कई खूबसूरत नज़ारे देखने को मिलेंगे। इसके अलावा अगर आप सर्दियों में यहाँ जाते हैं तो अपने पार्टनर के साथ स्नो फॉल का लुत्फ़ भी उठा सकते हैं।

उत्तराखंड (Uttarakhand)

Source: Getty Images (Representational Image)

अगर आप दिल्ली-एनसीआर के नजदीक रहते हैं तो आपके लिए उत्तराखंड काफ़ी अच्छा प्लेस रहेगा, क्योंकि यह एक फेमस टूरिस्ट स्पॉट है। यह जगह सुंदर, रोमांटिक होने के साथ ही एकदम बजट फ्रेंडली है। उत्तराखंड में नैनीताल से बर्फ की चादर में ढका हुआ औली बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन माना जाता है। जिसमें टूरिस्ट्स को जिप लाइन, ट्रेकिंग, स्कीइंग जैसी रोमांचक एक्विटीज का आनंद भी मिलता है।

गोवा (Goa)

Source: Getty Images (Representational Image)

स्टाइलिश तरीके से हनीमून मनाने की प्लानिंग हो तो आपको गोवा जाना चाहिए। इस खूबसूरत जगह पर ताड़ के पेड़ों से घिरे बीच और प्राचीन चर्च देखने को मिलते हैं, साथ ही यहाँ आपको पानी पर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज भी करने को मिलेंगी। गोवा में कई प्रकार के बीच हैं, आप अपनी पसंद के मुताबिक उनमें से सलेक्ट कर टाइम स्पेंड कर सकते हैं।

गुजरात (Gujarat)

Source: Getty Images (Representational Image)

जो कपल्स दिसम्बर से फरवरी महीने के बीच हनीमून सेलिब्रेट करने का सोच रहे हैं, उनके लिए गुजरात बहुत अच्छा रहेगा। यहाँ पर हनीमून पर जाना हो तो आप कच्छ जाइए, जो कपल्स के लिए बेहतर प्लेस है। यहाँ पर वक्त गुज़ारने के लिए शॉपिंग और नाइट लाइफ जैसा बहुत कुछ है। इसके अलावा कच्छ में डेजर्ट सफारी व रेत पर रोमांटिक मून लाइट डिनर करने का अनुभव भी बहुत ख़ास रहेगा।

राजस्थान (Rajasthan)

Udaipur-Getty-Images
Source: Getty Images

जिन्हें शाही अंदाज में हनीमून सेलिब्रेट करना पसन्द हैं उनके लिए राजस्थान ही बेस्ट ऑप्शन है। क्योंकि यहाँ आपके हनीमून को रॉयल बनाने के लिए लेक क्रूज और रेगिस्तान में ऊंट की सवारी जैसी कई चीज़ें हैं। यहाँ पर आप अक्टूबर से फरवरी महीने में कभी भी जाइए। राजस्थान में जैसलमेर, उदयपुर, माउंटआबु जैसे बहुत से खूबसूरत प्लेस हैं जो आपके हनीमून को यूनिक और रॉयल बना देंगे।

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)

Himachal-Pradesh
Source: Getty Images

जो लोग स्विट्जरलैंड में हनीमून मनाना चाहते हैं लेकिन उनका बजट इसकी इज़ाज़त नहीं दे रहा, तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हिमाचल प्रदेश एक ऐसी जगह है जहाँ आपको वह सारी खूबियाँ मिलेंगी जो स्विट्जलैंड में हैं। यहाँ की हरी-भरी घाटियाँ, सफेद बर्फ से ढकी चोटियाँ और खूबसूरत वादियाँ देखकर आपका मन रोमांचित हो उठेगा। सर्दियों में बजट में आने वाली स्पोर्ट्स एक्टिविटीज का आंनद भी हिमाचल प्रदेश में आकर उठाया जा सकता है।

दार्जिलिंग (Darjeeling)

Darjeeling
Source: Getty Images

विश्व के टॉप क्लास हिल स्टेशनों में से एक माना जाने वाला दार्जिलिंग बहुत सुंदर प्लेस है। यहाँ पर आप कम खर्च में शानदार और यादगार हनीमून सेलिब्रेट कर पाएंगे। दार्जिलिंग में सिंगामड़ी रोपवे, टाइगर हिल्स, टॉय ट्रेन का लुत्फ़ उठाने के साथ आप यहाँ के हरे-भरे इलाकों और चाय के बागानों की सैर भी कर पाएंगे। खासतौर पर सर्दियों के मौसम में दार्जिलिंग के नज़ारे अत्यधिक आकर्षक होते हैं।

कर्नाटक (Karnataka)

Karnataka
Source: Getty Images

कर्नाटक भी नवविवाहित जोड़ों के बीच बहुत प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस है। कर्नाटक का कुर्ग भारत का ‘स्कॉटलैंड’ कहलाता हैं। हनीमून के लिए ये एक परफेक्ट प्लेस है। यहाँ पर सनसेट का दृश्य अत्यंत लुभावना होता है, साथ ही यहाँ मैसूर, हम्पी, कुनूर, ऊटी और उडुपी जैसे स्थानों पर जाकर भी आपको बहुत अच्छा लगेगा। Most Romantic Destinations of India

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular