HomeIndiaतेज बाइक के पहिए में फंस गया था बंदर, लोगों के सूझबूझ...

तेज बाइक के पहिए में फंस गया था बंदर, लोगों के सूझबूझ से बच गई जान : Viral Video

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बंदर की गिनती शैतानी करने वाले जानवर के रूप में की जाती है, जो बिजली की तारों से लेकर पेड़ और खंभों पर लटक कर उछल कूद करते हुए दिखाई देते हैं। खासतौर से शहरों में बंदरों की तादाद काफी ज्यादा है, जिन्हें आम नागरिक केला और समेत कई प्रकार की खाने की चीजें देते हैं।

ऐसे में उत्तर प्रदेश से बहुत ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक बंदर बाइक के टायर में फंस गया था। लेकिन बाइक सवार युवक ने इंसानियत दिखाई और आसपास खड़े लोगों की मदद से बंदर को टायर से सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बाइक के टायर में फंस गया था बंदर

उत्तर प्रदेश के बदोसराय में कस्ता बाज़ार स्थित है, जहाँ एक बंदर सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान सड़क के बीच एक तेज बाइक रफ्तार बाइक गुजर गई और बंदर उस बाइक के टायर में फंस गया, जिसके बाद बाइक सवार ने तुरंत ब्रेक लगा दिया और बंदर टायर के नीचे कुचलने से बच गया।

लेकिन बंदर बाइक के टायर में कुछ इस तरह से फंसा हुआ था कि उसे आसानी से बाहर नहीं निकाला जा सकता है, जिसके बाद आसपास के लोग भी वहाँ पर इकट्ठा हो गए। टायर में फंसा हुआ बंदर काफी घबरा गया था, जबकि सभी लोगों ने अपनी सूझबूझ और इंसानियत का परिचय देते हुए बंदर को सही सलामत टायर से बाहर निकला लिया।

बाइक के टायर से बाहर निकलते ही बंदर ने राहत भरी सांस ली, हालांकि टायर के बीच फंस जाने की वजह से उसे थोड़ी बहुत चोट आई थी लेकिन उसकी जान बच गई। इस तरह का एक मामला साल 2021 में तमिलनाडु से सामने आया था, जब एक बंदर पर कुत्तों ने हमला कर दिया था और लोगों ने उसकी जान बचाई थी।

इसे भी पढ़ें –

शौक के लिए 200 रुपए में खरीदा था खरगोश, उसी शौक को रोजगार बनाकर कर रहा है कमाई

महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, शादी करने के लिए चेंज करवा लिया जेंडर

मध्य प्रदेश में मिला 2 मुंह वाला दुर्लभ सांप, अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में 2 करोड़ रुपए है कीमत

हवाई जहाज में पहली बार सफर कर रहे थे बुजुर्ग दंपत्ति, परेशान देखकर यात्री ने की मदद

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular