First Time Airplane Travel: आजकल लोगों की बदलती लाइफस्टाइल के चलते हैं लोग हवाई सफर करना ज्यादा पसंद करते हैं। पहले की अपेक्षा आजकल हमारी सरकार हवाई यात्रा को सुगम बनाने के लिए इस क्षेत्र में बढ़ चढ़कर कार्य कर रही है, इसीलिए आजकल हवाई सफर काफी किफायती हो गया है। जहां पहले के समय में ज्यादातर लोग हवाई सफर में होने वाले खर्च को नहीं उठा सकते थे। वहीं अब मिडिल क्लास फैमिली भी इस खर्च को उठाने में सक्षम हो गई है।
हवाई सफर से लोगों का यात्रा के दौरान बेवजह खर्च होने वाले समय की बचत होती है। हवाई सफर से यात्री महज कुछ ही घंटों में एक शहर से दूसरे शहर अथवा एक देश से दूसरे देश पहुंच सकते हैं। समय की बचत और यात्रा के सुगमता के कारण आजकल बहुत से लोग हवाई सफर करना काफी पसंद करते हैं।
पहली बार हवाई यात्रा
वहीं यदि बात करें उन लोगों की जो पहली बार हवाई सफर करने जाते हैं। तो वे लोग हवाई सफर के दौरान काफी परेशान हो जाते हैं। ऐसे में यदि आप भी और यात्रियों में से एक हैं जो पहली बार हवाई यात्रा करने जा रहे हैं तो आपको भी इन बातों को जान लेना चाहिए जिससे आपको हवाई यात्रा में होने वाली परेशानियों से निजात मिल सकती है।
इसे भी पढ़ें – इस मंदिर में होती है भगवान राम की बहन की पूजा, जानिए श्री राम जी की बहन का रहस्य
एयरपोर्ट पर कितनी देर पहले पहुचें?
आपको यात्रा से 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंच जाना आवश्यक है। क्योंकि एयरपोर्ट पर यात्रा करने से पूर्व अनेको प्रकार की औपचारिकताओं को पूरा करना जरूरी होता है। जिसमें काफी समय लगता है। यदि आप 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंच जाएंगे तो आपके पास उन औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त समय होगा।
पहली बार हवाई यात्रा करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
यदि आप पहली बार हवाई यात्रा करने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातें जरूर ध्यान में रखना चाहिए, ताकि यात्रा के दौरान कोई समस्या ना हो। नीचे हम आपको उसी के बारे में बताने जा रहे हैं।
पहचान प्रमाण पत्र साथ रखें
आपको घर से एयरपोर्ट के लिए निकलने से पूर्व अपने पास एक पहचान प्रमाण पत्र रख लेना चाहिए। क्योंकि जैसे ही आप एयरपोर्ट के अंदर जाने के लिए एयरपोर्ट के गेट पर पहुंचते हैं, तो वहां का सिक्योरिटी गार्ड आपसे एक वैलिड आईडी प्रूफ मांगता है। वहां पर आपको कोई परेशानी ना हो इसलिए अपने साथ अपना आईडी प्रूफ जरूर ले जाएं।
इसे भी पढ़ें – 2 हजार मीटर से ज्यादा ऊंचाई पर स्थित हैं उत्तराखंड के ये शानदार हिल स्टेशन, गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए बेहतरीन जगह
अवैध वस्तुएं ना रखें
यदि यात्रा के दौरान एयरपोर्ट पर आपके पास किसी प्रकार की अवैध वस्तु जैसे कोई नुकीली चीज या किसी प्रकार की धारदार चीज मिलती है। तो आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए एयरपोर्ट पहुंचने से पूर्व अपने बैग और सामान को अच्छे से जांच कर यह सुनिश्चित करलें की उसमें कोई ऐसी अवैध वस्तु तो नहीं है।
जरूरी दस्तावेजों के साथ ही एंट्री करें
आपको अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को अपने पास रख लेना चाहिए। जिनमें आईडी प्रूफ, पासपोर्ट, टिकट आदि शामिल हैं। यदि इनमें से आप किसी भी चीज को भूल जाते हैं, तो आपको यात्रा करने से पूर्व बोर्डिंगग करवाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
हवाई यात्रा के दौरान होने वाली कान दर्द की दवा अपने पास रखें
अक्सर बहुत से लोगों को हवाई यात्रा के दौरान कानों में दर्द की शिकायत होती है। ऐसा ग्रेविटी की वजह से होता है। आप पहली बार यात्रा करने जा रहे हैं, तो अपने साथ कान दर्द की कोई दवा ले जाना ना भूलें, ताकि यात्रा के दौरान यदि आपके कानों में किसी प्रकार का दर्द महसूस हो तो उस दवाई का उपयोग कर सकें।
इसे भी पढ़ें – हिन्दू धर्म में केदारनाथ जैसा ही महत्व रखते हैं ये मंदिर, पंच केदार के नाम से हैं प्रसिद्ध