Homeस्पोर्ट्सयशस्वी की धुआंधार पारी के फैन हुए ये विदेशी खिलाड़ी, एक ने...

यशस्वी की धुआंधार पारी के फैन हुए ये विदेशी खिलाड़ी, एक ने बांधे तारीफों के पुल तो एक ने टीम इंडिया में शामिल करने की उठाई मांग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IPL 2023, Yashasvi Jaiswal: आईपीएल के सीजन में एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। सभी टीमें लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करके प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश कर रही है तो वहीं राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने भी प्वाइंट्स टेबल में 1 लंबी छलांग मारी है और खुद को तीसरे नंबर पर जाकर के बैठा दिया है।

राजस्थान को प्वाइंट्स टेबल में ऊपर ले जाने का पूरा यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) को जाता है। खिलाड़ी के प्रदर्शन को देख देखकर न सिर्फ भारतीय दिग्गज खिलाड़ी बल्कि विदेशी टीमों के बड़े-बड़े खिलाड़ी भी खुद को यशस्वी की तारीफ करने से नहीं रोक पाए।

Yashasvi Jaiswal की बल्लेबाजी के फैन हुए ये विदेशी खिलाड़ी

दरअसल बीती रात राजस्थान और केकेआर (RR vs KKR) के बीच में मैच खेला गया था जिसमें श्री जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने काफी आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाया था और महज 13 गेंदों के अंदर ना सिर्फ अपना अर्धशतक पूरा कर के आईपीएल के इतिहास में रिकॉर्ड बनाया बल्कि इसी के साथ उन्होंने केएल राहुल के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया बता दें कि केएल राहुल ने 14 गेंदों के अंदर 2018 में अर्धशतक पूरा किया था।

Read Also: सूर्या की ताबड़तोड़ पारी के फैन हुए सचिन तेंदुलकर तालियों के साथ बढ़ाया हौसला, फैंस ने भी जमकर लुटाया प्यार

टीम इंडिया में शामिल करने की मांग

राजस्थान के सलामी बल्लेबाज की बेहतरीन पारी को देख कर के हर कोई हैरान रह गया तो वही सुरेश रैना (Suresh Raina) ने खिलाड़ी के प्रदर्शन को देख कमेंट्री के दौरान चार से पांच बार टीम इंडिया में शामिल करने की बात कही।

ब्रेट ली और माइकल वॉन ने की खिलाड़ी की तारीफ

माइकल वॉन ने अपने ट्विटर एकाउंट का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा है कि, “मैंने केएल राहुल की रिप्लेसमेंट के तौर पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए यशस्वी को चुन लिया है वह बहुत अच्छा है और वह सुपरस्टार बनने जा रहा है।”

वहीं दूसरी तरफ ब्रेट ली ने भी उनके लिए ट्वीट किया और लिखा कि, “शानदार उसे भारतीय टीम में शामिल करो यशस्वी जयसवाल”

राजस्थान रॉयल्स ने जीता मुकाबला

कोलकाता की तरफ से मिले छोटे से लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी राजस्थान की टीम की शुरूआत काफी ज्यादा शानदार हुई। टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपनी आक्रामक पारी से केकेआर के बल्लेबाजों की जमकर धुनाई की। वही संजू सैमसन (Sanju Samson) भी उनका पूरा साथ देते हुए नजर आए।

हालांकि टीम के लिए जोस बटलर (Jos Buttler) अपना खाता खोलने में भी नाकामयाब रहे। बता दें कि यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने नाबाद 47 गेंदों में ताबड़तोड़ 98 रन बनाए तो वही संजू भी नाबाद रहे और उन्होंने 29 गेंदों पर 48 रन बनाने का काम किया।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular