HomeTravelIndian Railways : जनरल कोच में सफर करने वाली यात्रियों की बल्ले...

Indian Railways : जनरल कोच में सफर करने वाली यात्रियों की बल्ले बल्ले, 20 रुपए में मिलेगा भरपेट खाना और पानी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Indian Railways : भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है, जिसके जरिए रोजाना सैकड़ों लोग सफर करते हैं और अपनी मंजिल तक पहुँचते हैं। ऐसे में ट्रेन में सफर करने वाले लोगों को रेलवे की तरफ से काफी सुविधाएँ दी जाती हैं, जिसमें एसी कोच से लेकर थर्ड एसी और जनरल बोगी शामिल है।

ऐसे में अगर आप ट्रेन में जनरल कोच में सफर करते हैं, तो अब आपको खाने पीने से जुड़ी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। दरअसल भारतीय रेलवे की तरफ से स्टेशनों पर इकोनॉमी मील (Economy Meals) की शुरुआत की गई है, जिसके तहत यात्रियों को बेहद कम कीमत पर खाना और पानी सर्व किया जाता है।

रेलवे कम कीमत पर सर्व करेगा इकोनॉमी मील

इस इकोनॉमी मील स्टॉल पर सिर्फ 20 रुपए में भरपेट भोजन मिलता है, जिसमें 7 पूड़ी, 150 ग्राम सब्जी और अचार शामिल है। वहीं यात्री 3 रुपए में साफ पीने का पानी ग्लास खरीद सकते हैं या फिर अपनी बोतल में पानी रिफिल करवा सकते हैं, जिससे उन्हें सफर के दौरान खाने पीने पर अतिरिक्त पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे और वह बेवजह स्टेशन पर भटकने से भी बच जाएंगे।

ऐसा नहीं है कि रेलवे के इकोनॉमी मील में सिर्फ 20 रुपए की थाली ही मौजूद है, बल्कि इस स्टॉल में यात्रियों को अलग-अलग मील टाइप सर्व किया जाता है। इस स्टॉल के मील टाइप 2 की कीमत 50 रुपए है, जिसमें राजमा चावला, खिचड़ी, छोले कुल्छे, छोले भटूरे, पावभाजी और मसाला डोसा का विकल्प मिलता है।

इस इकोनॉमी मील की शुरुआत 27 जून 2023 से की गई है, जिसके तहत उत्तर भारत के रेलवे स्टेशनों पर यात्री सस्ता भोजन और पीना खरीद सकते हैं। ऐसे में अगर आप इकोनॉमी मील का लाभ उठाना चाहते हैं, तो फुलेरा, अजमेर, रेवाडी, आबू रोड, नागौर, जयपुर, अलवर और उदयपुर जैसे रेलवे स्टेशनों पर फूड स्टॉल देखने को मिल जाएंगे।

Read Also: Indian Railway : ट्रेन में यात्रा के दौरान सामान चोरी हो जाए तो क्या करें, जानें नियम व शर्तें

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular