Homeटेक & ऑटोAtom GP1 : बच्चों के लिए लॉन्च हुई भारत की पहली रेसिंग...

Atom GP1 : बच्चों के लिए लॉन्च हुई भारत की पहली रेसिंग बाइक, जाने कीमत और फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

India’s first race bike for children : भारतीय बाज़ार में युवा और व्यस्कों के लिए अलग-अलग ब्रांड्स व मॉडल की बाइक मौजूद हैं, जिन्हें देखकर अक्सर छोटे बच्चों को भी राइडिंग का मन करता है। ऐसे में मॉल या फिर किड्स जोन में बच्चों के लिए बाइक मौजूद होती है, जिसे सिर्फ 10 साल से छोटी उम्र के बच्चे ही चला सकते हैं।

वहीं अब मार्केट में किशोरों के लिए एक खास तरह की बाइक को लॉन्च किया गया है, जिसे 10 से 17 साल की उम्र के स्कूली बच्चे आसानी से चला सकते हैं। इस बाइक को कोयंबटोर में स्थित सीआरए मोटरस्पोर्ट (CRA Motorsports) ने लॉन्च किया है, जिसका नाम एटम जीपी 1 (Atom GP1) रखा गया है।

Read Also: Kawasaki ने लॉन्च की दो नई बाइक्स KX65 और KX112, जानें कीमत और इसके शानदार फीचर्स

India’s first race bike for children

Atom GP1 Racing Bike की कीमत 2.75 लाख रुपए है, जिसे शहर की नॉर्मल सड़कों पर चलाने के लिए नहीं बनाया गया है बल्कि इस बाइक को सिर्फ और सिर्फ रेसिंग ट्रैक पर भी चलाया जा सकता है। एटम जीपी 1 बाइक को लॉन्च करने वाली कंपनी का मानना है कि छोटे बच्चों को बाइक चलाने की चाह होती है, लिहाजा इस बाइक के जरिए उनके अंदर बाइक रेसिंग का उत्साह पैदा किया जा सकता है।

एटम जीपी 1 (Atom GP1) बाइक के प्रोटोटाइप को साल 2020 में तैयार किया गया था, जबकि इस बाइक को बाज़ार में उतारने में पूरे 3 साल का लंबा वक्त लगा है। इस दौरान कंपनी ने बाइक के सेफ्टी फीचर्स पर खास काम किया है, ताकि रेसिंग के दौरान बच्चों को चोट लगने या फिर किसी प्रकार की दुर्घटना होने का खतरा न हो।

Read Also: उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदना हुआ सस्ता, योगी सरकार दे रही है सब्सिडी का पैसा, जानें कैसे

एटम जीपी 1 (Atom GP1) में 159 सीसी का पावरफुल इंजन लगा हुआ है, जो 15 BHP की पावर और 13.85 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं, जबकि इसमें कस्टम फ्रेम, फ्रंट में यूएसडी फोर्क और रियर में मोनोशॉक की सुविधा उपलब्ध है। वहीं इमरजेंसी ब्रेक के लिए दोनों पहियों पर डिस्क ब्रिक लगाया गया है।

एटम जीपी 1 (Atom GP1) में फाइबर ग्लास बॉडी देखने को मिलती है, जबकि इसका डिजाइन और लुक काफी स्पोर्टी लगता है। इस बाइक में स्पोर्टी एसएस रेज एग्जॉस्ट मिलते हैं, जबकि कंपनी की तरफ से बच्चों को बाइक चलाने की खास ट्रेनिंग भी दी जाएगी। यह कंपनी सालाना 250 एटम जीपी 1 बाइक बनाने की क्षमता रखती है, जो जल्द ही मोटरस्पोर्ट इवेंट का आयोजन कर सकती है।

Read Also: हीरो ने लॉन्च की Xtreme 200s 4v बाइक, शानदार फीचर्स के साथ मिलता है बहुत कुछ, जानें – कीमत

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular