Homeबिज़नेसTomato Price: महंगी कीमतों के बीच अब ये कंपनी घर बैठे दे...

Tomato Price: महंगी कीमतों के बीच अब ये कंपनी घर बैठे दे रही है ₹70 किलो टमाटर, जानिए कंपनी का खास ऑफर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tomato Price: इस वक्त देश में टमाटर की स्थिति क्या है इससे हर कोई वाकिफ है, जहां टमाटर खरीदने से पहले लोग कम से कम 10 बार सोच रहे हैं और ज्यादा जरूरी जिन्हें नहीं है वह तो टमाटर खरीद भी नहीं रहे हैं. इस वक्त देश के लगभग हर हिस्से में टमाटर 130 से ₹140 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है, जिसे देखते हुए अब भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (NCCF) ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के साथ सहयोग किया है. इसका फायदा दिल्ली में रहने वाले लोगों को मिल रहा है और घर बैठे अब लोगों को ₹70 प्रति किलोग्राम की दर से टमाटर दिए जा रहे हैं.

इस तरह कर सकते हैं ऑनलाइन खरीदारी

आपको यहां पर खरीदारी करने के लिए किसी भी तरह के ऐप को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है. आप पेटीएम, मैजिक पिन, माय स्टोर पिन कोड आदि के साथ इसे अटैच कर सकते हैं. इसके तहत टमाटर खरीद के लिए आपको एक एक स्टेप बताए जाते हैं जहां से आपको ताजा और गुणवत्ता वाले टमाटर उपलब्ध कराए जाते हैं.

Paytm App से इस इस तरह करें ऑर्डर

  • आपके फोन में पेटीएम ऐप डाउनलोड और लॉगइन होना चाहिए.
  • इसे खोलने के बाद ऊपरी दाएं कोने में सर्च बॉक्स में ONDC Food सर्च करें.
  • पेटीएम ओएनडीसी खोजने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
  • इस पेज पर Tomatoes from NCCF खोजें
  • अगली स्लाइड में आपको डिलीवरी पिन कोड के आधार पर स्टोर की एक लंबी लिस्ट दिखाई देगी जिसमें आप अपना डिलीवरी का पता और पेमेंट करके अपने आर्डर को कंप्लीट कर सकते हैं.

Magicpin से ऐसे करें आर्डर

  • आपके फोन में ऐप डाउनलोड होना चाहिए और आपका अकाउंट लॉगिन होना चाहिए.
  • ऐप खोलें और Tomatoes from NCCF खोजें.
  • इसके बाद आप अपना डिलीवरी पिन कोड के आधार पर उपलब्ध स्टोर की सूची देखें, जिसके बाद डिलीवरी का पता चुनकर पेमेंट करें और अपने ऑर्डर को पूरा करें.

Read Also: सहारा में फंसा है पैसा तो रिफंड के लिए इन 6 दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत, इसके बिना नहीं मिलेगा एक भी रुपया

यह भी पढ़ें

Most Popular